आखिर योगी को मठ में नहीं भेज सके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री:अनिल जायसवाल

Share

  • आपने क्या किया काका,पिछला रिकार्ड भी आपने ही तोड़ डाला।
  • जहां जहां आप का जाना हुआ कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी।
  • उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को पिछली बार मिले थे 6 मत इसबार 2त्मे सिमटी कांग्रेस।



बैकुंठपुर,13 मार्च 2022 (घटती-घटना)। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है जिस पर कोरिया जिले के किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेस विधायक व दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का वोट प्रतिशत कम करने गए थे और उन्होंने वोट प्रतिशत कम भी किया और कम करके आ भी गए, अब ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस साफ हो जाएगी जिस प्रकार पंजाब में साफ हो गई वह अन्य राज्यों में भी सफाई के कगार पर है, लगता है पूरा भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। उत्तरप्रदेश ने छत्तीसगढ़ सरकार के गोबर मॉडल को नकारा, मुख्यमंत्रीजी से सवाल है कि ईमानदारी से बताएं अपनी कुर्सी बचाने छत्तीसगढ़ का कितना पैसा उत्तरप्रदेश चुनाव में खर्च किए? यूपी चुनाव के नतीजे ने आपकी लोकप्रियता की पोल भी खोल दी है, मुख्यमंत्री के साथ साथ छत्तीसगढ़ के पैसे पर चुनाव प्रचार करने का सभी विधायकों की लोकप्रियता की पोल खुल गई है यूपी में कांग्रेस प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं जो यह बताता है जी कांग्रेस की स्थिति देश में क्या है? यदि कांग्रेस प्रत्याशियों के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत की स्थिति काफी खराब है और बेहद ही कम है। अनिल जायसवाल ने आगे कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने दोबारा सत्ता पर कब्जा जमा लिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित जितने भी बड़े नेता कांग्रेस के छत्तीसगढ़ राज्य से उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार करने गए सभी के चुनावी प्रचार क्षेत्रों में कांग्रेस को असफलता मिली और कांग्रेस को बहोत ही कम मत प्राप्त हुए और प्राप्त मतों को देखकर यही समझ मे आया कि शायद यह भी गलती से मिला हुआ मत है जो कि गलती से बटन दब जाने के कारण कांग्रेस को प्राप्त हो गया है। अनिल जायसवाल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का जिम्मा केंद्रीय नेतृत्व से लिया था और योगी आदित्यनाथ को मठ तक भेजने की उन्होंने घोषणा भी कर दी थी लेकिन जिस तरह के परिणाम उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के सामने आए उससे यह साबित हो गया कि देश अभी मोदी और योगी के साथ ही आगे बढ़ना चाहता है और मठ भेजने का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का योगी आदित्यनाथ को लेकर देखा गया सपना अभी पूरा होने वाला नहीं। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति पिछले चुनाव से भी खराब रही इसको लेकर अनिल जायसवाल ने यह भी कहा कि किस तरह की जिम्मेदारी यहां के नेताओं ने सम्हाली जो एग्जिट पोल के आंकलन से भी एक सीट कम कांग्रेस प्राप्त कर सकी यह सोचने वाली बात है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply