रायपुर@परिवहन विभाग की छापामार कार्रवाई मे΄ 44 वाहन जत

Share


नामी स΄स्थानो΄ मे΄ विभाग की दबिश, 50 लाख से ज्यादा का टैस था बकाया
रायपुर, 13 मार्च 2022।
बिना टैस पटाए सडक़ो΄ पर दौड़ रही गाडिय़ो΄ पर परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। विभाग इन दिनो΄ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है, और इसमे΄ लागातर कई गाडिय़ा΄ जत की जा रही है। इस कार्रवाई से टैस डिफॉल्टर्स मे΄ हडक़΄प मचा हुआ है। राजधानी मे΄ रविवार को विभाग ने आधा दर्जन से अधिक स΄स्थानो΄ मे΄ छापेमारी की, जहा΄ से कई टैस डिफॉल्टर गाडिय़ो΄ को जत किया गया है। नामी क΄पनी और फैिट्रयो΄ मे΄ छापेमारी से खलबची मच गई है।
कार्रवाई रायपुर आरटीओ और रायपुर फ़्लाइ΄ग स्क्वॉड की स΄युक्त टीम ने की है। इसमे΄ बिना टैस जमा किये स΄चालन होते पाये जाने पर गाडिय़ो΄ की जती की गई है। इस कार्रवाई मे΄ एआरटीओ युगेश्वरी वर्मा, टीआई अनिल घरडे, सोभा देवा΄गन राजाराम धृतलहरे और नगर सैनिक डाकेश्वर राजपूत उमेश तिवारी की टीम ने जती की है इन क΄पनियो΄ मे΄ कार्रवाई मे΄ पता चला कि छाीसगढ़ परिवहन विभाग को करीब 50 लाख का चूना लगाया जा रहा था, जिसकी रिकवरी के लिए कार्रवाई की गई है।
यहा΄ से जप्त हुए इतने वाहन
ठ्ठ सार्थक इस्पात मे΄ 2 वाहन
ठ्ठ एसकेएस इस्पात से 2 वाहन
ठ्ठ गोदावरी से 1 हाइड्रा और 1 जीसीबी
ठ्ठ हाई टेक यार्ड टाटीब΄ध रि΄ग रोड से लगभग 30 वाहन
ठ्ठ बिलासपुर रोड मे΄ 2 वाहन
ठ्ठ सिलतरा रोड मे΄ 2 वाहन
ठ्ठ शारदा एनर्जी सिलतरा मे΄ 1 वाहन
ठ्ठ जायसवाल नीको सिलतरा मे΄ 3 वाहन
बिना टैस जमा किए स΄चालन होते पाए जाने पर जती की कार्रवाई की गई है, जिसमे΄ कुल 7 वाहनो΄ से मोटरयान कर बकाया है। रायपुर आरटीओ शैलाभ साहू ने बताया कि गाड़ी का टैस समय से जमा करना आवश्यक है। टैस जमा नही΄ करने वालो΄ पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply