कोरबा,13 मार्च 2022 (घटती-घटना)। बुधवारी निवासी शौर्य गुप्ता रविवार की दोपहर पंप हाउस भैंस खटाल के पास के नहर में नहाते वक्त डूब गया, जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने सीएसईबी चौकी को दी मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश कराई जा रही है, उम्मीद है जल्द ही उसे खोज लिया जाएगा।
