अम्बिकापुर,13 मार्च 2022(घटती-घटना)। फर्जी पुलिसकर्मी बन कर मोबाइल व रुपए लूटने वाला आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी दया यादव पिता राजकुमार उम्र 27 साल ग्राम डोमरबोला थाना पस्ता जिला बलरामपुर हाल मुकाम शिकारी रोड बौरीपारा का का रहने वाला है। 6 मार्च को दया यादव का भांजा सुनील कुमार जो कमारी लोहराडाइ थाना शंकरगढ़ का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ अम्बिकापुर बाइक से आया था। यहां से दोनों वापस घर जाने निकले थे। रास्ते में रनपुरकला मंदिर के पास एक व्यक्ति स्वयं को पुलिस वाला बताकर सुनील व उसके साथीयों को तुम लोग बंगाली चौक में सिग्नल तोडक़र भागे हो तीन हजार रुपये दो कहकर धमकाते हुवे सुनील का मोबाइल लूट कर अपने पास रख लिया और अपना मोबाइल नम्बर देकर थाना गांधीनगर आने को बोला। जब सुनिल अपने साथियों के साथ थाना गांधीनगर गया तो वहां व्यक्ति नहीं मिला। सुनिल का मामला दया यादव ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाशी कर रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी साबिर अंसारी पिता बसीरुददीन अंसारी साकिन लमगांव को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो 6 मार्च को रनपुर के पास मोबाइल लूटने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी साबिर अंसारी ने बताया कि 9 मार्च को दरिमा थाना क्षेत्र में भी एक बाइक सवार ग्रामीण से 15 हजार लूटने की बात स्वीकार की। पीडि़त अपने रिश्तेदार के घर से उधार रुपए लेकर जा रहा था। तभी आरोपी ने रास्ते में फर्जीपुलिस वाला बता कर रूपए लूट कर फरार हो गया था। दोनों मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में निरीक्षक राहुल तिवारी, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरी विद्या भुषण भारद्वाज, प्रआर अजय पाण्डेय, आरक्षक रुपेश महंत, शिव राजवाडे, सायबर सेल के आरक्षक जितेश साहु शामिल रहे।
