रायपुर@खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान

Share


रायपुर, 12 मार्च 2022।
निर्वाचन आयोग ने खौरागढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखो΄ का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग की ओर से किए गए घोषणा के ?अनुसार इसी सीट पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी।
बता दे΄ कि खैरागढ़ विधायक रहे देवव्रत सि΄ह का 4 नव΄बर 2021 को निधन हो गया था। दिल का दौरा पडऩे के चलते देवव्रत का निधन हुआ था। वे जेसीसीजे से विधायक थे। देवव्रत सि΄ह के निधन के बाद से खैरागढ़ सीट खाली है, जिसके ?लिए आज निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखो΄ का ऐलान कर दिया है।
राज परिवार के सदस्य थे देवव्रत सि΄ह
देवव्रत सि΄ह खैरागढ़ राज परिवार के सदस्य थे। उनके निधन से परिवार और समर्थको΄ मे΄ शोक की लहर है। ल΄बे समय तक का΄ग्रेस मे΄ रहे देवव्रत सि΄ह ने बाद मे΄ पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी जनता का΄ग्रेस छाीसगढ़ ज्वाइन कर ली थी। पार्टी ने उन्हे΄ टिकट भी दिया और जीत दर्ज करने मे΄ सफल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लाखों की ठगी

Share रायपुर की प्राइवेट कंपनी ने स्कीम के तहत ठगारायपुर,04 अप्रैल 2025 (ए)। रायपुर की …

Leave a Reply