सूरजपुर@ताइक्वांडो में ब्लैकबेल्ट फस्र्ट डॉन का खिताब जीत लक्की ने बढ़ाया गाँव का मान

Share

सूरजपुर 12 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत बेलटिकरी के शिक्षक सहदेव राम रवि के तेरह वर्षीय पुत्र लक्की रवि को ताईक्वांडो में ब्लैकबेल्ट फस्र्टडॉन की उपाधि मिली है। वर्तमान में लक्की नवोदय विद्यालय बसदेई में कक्षा नवमीं में अध्ययनरत हैं। उनके प्रशिक्षक मदनेश्वर रवि (राजू) ने बताया कि 28 सितम्बर 2021 को कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन ताईक्वांडो का ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन का टेस्ट हुआ था, जिसमें उत्तीर्ण होने के फलस्वरूप उनका प्रमाण – पत्र दक्षिण कोरिया के कुकीवॉन के ताईक्वांडो अध्यक्ष ली डॉन्ग – सप ने जारी किया हैं । लक्की ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने प्रशिक्षक मदनेश्वर रवि (राजू) और पिता सहदेव राम रवि को दिया, उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि उनके पिता सहदेव राम रवि ताईक्वांडो के उनके आदर्श और प्रथम गुरू हैं, क्योंकि वे भी ताईक्वांडो में ब्लैकबेल्ट फर्स्ट डॉन हैं। बचपन से ही अपने पिता को ताईक्वांडो का अभ्यास कराते देख उनमें ताईक्वांडो सीखने की ललक जगी और वे भी अपने पिता के साथ अभ्यास करना शुरू किये। इसके पश्चात् जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सन् 2018 में आयोजित उमंग समर कैम्प में इन्हें जिले के ताईक्वांडो के कुशल प्रशिक्षक मदनेश्वर रवि (राजू) से प्रशिक्षण लेने का अवसर मिला। इन्होंने 2018 से पूरी तन्मयता और अनुशासन का पालन करते हुए सतत् अपना अभ्यास जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप ये ताइक्वांडो में ब्लैकबेल्ट फर्स्ट डॉन का खिताब जीतने में सफल रहे। गाँव में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply