महासमु΄द। महानिरीक्षक प΄जीयन व अधीक्षक मुद्रा΄क छाीसगढ़ रायपुर के महानिरीक्षक ने सभी कलेटर व जिला प΄जीयक को यह निर्देश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला प΄जीयक कार्यालय स्टॉम्प शुल्क व प΄जीयक शुल्क के रूप मे΄ शासकीय राजस्व स΄ग्रहण करने वाला एक महत्वपूर्ण विभाग है। विाीय वर्ष 2021-22 को समाप्त होने अब कुछ ही दिन शेष बचे है΄। इस कारण 12 मार्च शनिवार, 13 मार्च रविवार, 26 मार्च शनिवार और 27 मार्च रविवार व 28 मार्च सोमवार भक्त माता कर्मा जय΄ती को शासकीय अवकाश घोषित है। इन अवकाश के दिनो΄ मे΄ दस्तावेजो΄ का प΄जीयन कार्य किया जाएगा। जिला प΄जीयक कार्यालय के अधिकारी दीपक म΄डावी ने बताया कि जनसुविधा व शासकीय राजस्व स΄ग्रहण को ध्यान मे΄ रखते हुए अवकाश के दिनो΄ मे΄ भी कार्य किया जाएगा। जिला प΄जीयक कार्यालय खुले रहे΄गे। इसमे΄ होली व होली के बाद आने वाले शनिवार व रविवार को शामिल नही΄ किया है। अन्य शनिवार व रविवार को कार्य किया जाएगा। प΄जीयन पोर्टल भी इन दिनो΄ खुले रहे΄गे।
अब तक 35 करोड़ राजस्व प्राप्त
जिला प΄जीयक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को 37 करोड़ का कुल लक्ष्य मिला था। अब तक 35 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हो चुका है। जनवरी महीने से जमीन की रजिस्ट्री मे΄ भी वृद्धि हुई है। जिला प΄जीयक दीपक म΄डावी ने बताया कि 31 मार्च तक लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पहले विभाग को 36 करोड़ का ही लक्ष्य मिला था। फरवरी के अ΄तिम सप्ताह मे΄ लक्ष्य मे΄ वृद्धि की गई है। कुछ महीनो΄ से रजिस्ट्री कराने वालो΄ की स΄ख्या भी बढ़ी है।
कोषालय भी खुलेगा
मार्च महीने मे΄ जिला प΄जीयक कार्यालय के अलावा जिला कोषायल कार्यालय को भी शनिवार व रविवार को खुले रखने के निर्देश दिए गए है΄। इसके अलावा शासकीय लेन-देन को जारी रखने के लिए भी भारतीय स्टेट बै΄क के स΄ब΄धित अधिकारियो΄ को इस स΄ब΄ध मे΄ निर्देश जारी किया गया है।
Check Also
महासमुंद@छात्र के अपहरण से मचा हड़कंप
Share महासमुंद,29 सितम्बर 20204 (ए)। जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला बिहाझर …