कोरबा@नेशनल हाइवे पर ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार कार

Share

पर्यटन विभाग के 3 ठेकेदारों की मौत

अम्बिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर कटघोरा के समीप हुई बड़ी सडक़ दुर्घटना में 3 लोगों की चली गई जान,दो की मौके पर ही हो गई थी मौत जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम,हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में पसरा मातम



कोरबा,12 मार्च 2022 (घटती-घटना)। बिलासपुर-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे पर बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 3 ठेकेदारों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 ठेकेदार की मौके पर ही जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया। तीनों पर्यटन विभाग में ठेकेदारी कर रहे थे। इनमें से 2 रायपुर के जबकि एक सरगुजा जिले के उदयपुर का निवासी थे। उदयपुर निवासी ठेकेदार शिक्षक भी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद उनके परिजन को सौंप दिया है।
रायपुर निवासी पंकज झा, बुद्धिमान झा व सरगुजा जिले के उदयपुर निवासी रमेश सिंह इन दिनों पर्यटन विभाग में ठेकेदारी कर रहे थे। तीनों स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू-7681 से शनिवार की सुबह अंबिकापुर लौट रहे थे।
वे सुबह करीब 8 बजे बिलासपुर-अम्बिकापुर नेशनल हाइवे 130 पर बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत लमना के पास पहुंचे ही थे कि कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पंकज झा और रमेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुद्धिमान झा घायल हो गया वहां से गुजर रहे लोगों एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस पहुंची और घायल बुद्धिमान झा को अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
सडक़ हादसे की सूचना बांगो पुलिस ने तीनों मृतकों के परिजनों को फोन पर दी। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया है। सडक़ हादसे में मौत से तीनों परिवारों में मातम पसर गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply