कुसमी. ,11 मार्च 2022(घटती-घटना)। शासकीय आवास में गुरुवार की रात एसडीएम सो रहे थे। आधी रात किचन की खिडक़ी से घुसे चोर ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया और इत्मीनान से घर खंगाला। रुपए नहीं मिले तो वह चावल, दाल, तेल समेत अन्य सामान लेकर भाग निकला। सुबह जब एसडीएम की नींद खुली तो दरवाजा बंद पाकर उन्होंने ड्राइवर को बुलाया। फिर दरवाजा तोडक़र उन्हें बाहर निकाला गया। वारदात के 2-3 घंटे बाद ही चोर पकड़ा गया, वह नाबालिग है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी एसडीएम अजय किशोर लकड़ा का कुसमी स्वास्थ्य केंद्र के सामने शासकीय आवास है। गुरुवार को कार्यालय से लौटने के बाद वे अपने आवास में पहुंचे। रात करीब 11.30 बजे वे सोने चले गए। इस दौरान न तो गार्ड था और न उनका शासकीय ड्राइवर।
दोनों अलग -अलग जगह सो रहे थे। सुबह जब एसडीएम की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर सत्यप्रकाश पैंकरा को फोन किया तो वह तत्काल पहुंच गया। उसने बाहर का दरवाजा तोडक़र भीतर के कमरे से एसडीएम को बाहर निकाला।
बिखरा हुआ था सारा सामान
एसडीएम जब कमरे से बाहर निकले तो अन्य कमरों का सामान बिखरा था। किचन में जाकर देखा तो खिडक़ी के 2 रॉड निकले हुए थे। इससे उन्हें समझ में आ गया कि किसी चोर की करतूत है। आवास से एक बोरी जीराफूल चावल, दाल, तेल समेत अन्य किराना सामान गायब थे। चोर ने रुपए खोजने की भी कोशिश की लेकिन नहीं मिलने पर वह राशन सामान ही लेकर भाग निकला।
कुसमी का ही एक नाबालिग को उसके पड़ोसियों ने घर में राशन सामान लाते देखा तो उन्हें शक हुआ। वे उससे पूछताछ करने लगे तो गोलमोल जवाब देने लगा। यह बात जब एसडीएम के ड्राइवर को पता चली तो उसने बताया कि एसडीएम के आवास से ये चीजें चोरी हुई हैं।
जब नाबालिग के घर की तलाशी ली गई तो सारा सामान बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची कुसमी पुलिस ने नाबालिग चोर को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की है।
