-नगर संवाददाता-
सूरजपुर,11 मार्च 2022(घटती-घटना)। जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय, जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह तथा जिला परियोजना अधिकारी श्री रविंद्र सिंह देव ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी एवं कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी में संचालित बोर्ड परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैठक व्यवस्था, पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने निर्देश दिए। परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिकाओं को सावधानीपूर्वक बंडल बनाकर निर्धारित स्थल में पहुंचाने निर्देशित किया है।
