अम्बिकापुर @उत्तर प्रदेश से हवा बह निकली है…अब छत्तीसगढ़ दूर नहीं:रामसेवक

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर ,11 मार्च 2022(घटती-घटना)।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सरगुजा संभाग द्वारा शुक्रवार को पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य, भाजपा ललन प्रताप सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, तथा पूर्व सांसद कमलभान सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आदिवासी मोर्चा की सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर तथा सूरजपुर जिले की महत्वपूर्ण संभागीय बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया है। परिवावाद को लेकर चलने वाली पार्टियों का अब सफाया हो रहा है। उत्तर प्रदेश से हवा बह निकली है अब छत्तीसगढ़ दूर नहीं। छत्तीसगढ़ की सरकार जिसके पास बजट नहीं है वो 14 करोड़ रूपये का गोबर खरीदने का झूठा दावा कर रही हैं। किसान, मजदूर गरीब परेशान है। आदिवासी समाज के लोगों की जमीन भू माफियाओं द्वारा हडपी जा रही है। कांग्रेस के दलाल आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं। पांच लाख लोगो को नौकरी देने का झूठा दावा करने वाली सरकार ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार नौजवानों के साथ छल किया है। नगेसिया किसान सहित अन्य आदिवासी समाज जो किसी त्रुटि के कारण आरक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द आदिवासी वर्ग में शामिल किया जाऐ।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य केन्द्रीय योजनाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में लागू नही करने से सबसे ज्यादा आदिवासी समाज को नुकसान हो रहा है गरीबों को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर व गोवा में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से हमारा भी उत्साह बढा है। उसका असर छत्तीसगढ़ में भी पडेगा, आदिवासी मोर्चा के पास अपने आपको साबित करने का अच्छा अवसर है। हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ में सकारात्मक परिणाम लाने के लिए कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाज के प्रत्येक वर्ग ने भाजपा को वोट दिया है जिसमें बडी संख्या में आदिवासी हरिजन व पिछड़ा समाज के लोग शामिल हैं, छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी मोर्चा को यहां के जनजाति समाज को भाजपा के साथ जोडने के अभियान में भिडना होगा।
इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में आदिवासी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलखन पैकरा ने कहा कि भाजपा ने मोर्चा के रूप में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी है, आदिवासी समाज के विभिन्न विषयों को उपर तक पहुंचाना हमारा दायित्व है, सरगुजा संभाग में आदिवासी मोर्चा को पूरी ताकत से भिडना होगा तभी परिवर्तन होगा।
बैठक के पश्चात भाजपा आदिवासी मोर्चा द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम आदिवासी समाज के हित में मांगों का एक ज्ञापन पत्र कमिश्नर सरगुजा को सौंपा गया।
कार्यक्रम का संचालन आदिवासी मोर्चा प्रदेश मंत्री अनुज एक्का ने तथा आभार प्रदर्शन पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य रामकिशुन सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मैनपाट से अनुज लाकड़ा पास्कल खलखो संजीत तिग्गा सारबीन अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, अंबिकेश केशरी, देवनाथ पैकरा, प्रभात खलखो, फुलेश्वरी सिंह, रेणुका सिंह, मंजूषा भगत, बिहारी तिर्की, अऱूणा सिंह, अनिल अग्रवाल, राजेन्द्र जायसवाल, मधुसूदन शुक्ला, संतोष दास, रूपेश दुबे, सोनू तिग्गा, सेतराम बड़ा, धनराम नागेश, निशिकांत भगत, कमलेश टोप्पो, रामप्रवेश पांडेय, सर्वेश तिवारी, अंकित तिर्की, तेजबल नागेश, कुंवर साय , अनामिका पैकरा, कमला प्रसाद सिंह, धर्म सिंह, श्रीमती शशि कला, मेहीलाल , गुलाब, मुंशीराम, नितेश, पुराण सिंह, रोहित कुशवाहा, कौशल सिंह , दरोगा सिंह, रामलखन सिंह, सुरेश सिंह, महेश्वर पैकरा, संतोष सिंह, भुलान सिंह, सागर सिंह, प्रदीप दीवान, रविशंकर सिंह, ललित नागेश, दीपक कोरवा, रविशंकर , रामप्रताप, सुभाष सिंह, बंधु बैगा, जयराम बैगा, राजेंद्र सिंह, श्यामलाल, राज कुजूर, विकास प्रधान, दीपक नागेश, संजय राम सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

सूरजपुर@बालिका आवासीय कबड्डी खेल अकादमी बिलासपुर हेतु सुषमा रजवाड़े का चयन

Share कलेक्टर रोहित व्यास ने दी बधाई सूरजपुर,29 जून 2024 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ शासन खेल एवं …

Leave a Reply

error: Content is protected !!