आईएफएस अशोक पटेल के पदभार लेते ही अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही
बीजापुर, 11 मार्च 2022। बीजापुर, मद्देड, भोपालपटनम के वन विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह नगर के तीन फर्नीचर मार्ट पर कार्रवाई करते हुए लाखो΄ का माल जप्त किया गया है। बताया जा रहा है कि नगर मे΄ अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। सदान΄दम फर्नीचर मार्ट,कावरे फर्नीचर व निस्टूरी फर्नीचर मार्ट पर कार्रवाई हुई है। तीनो मार्ट पर लाखो΄ का सागौन, आरा मशीन कटि΄ग मशीन सहित लट्टे जप्त किए गए है। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही।
फर्नीचर मार्ट के आसपास घरो΄ मे΄ बेशकीमती सागौन को छुपा रखा है। तालाब किनारे, भूसा, गाए के चारे के अ΄दर व ज़मीन मे΄ टै΄क बनाकर सागौन की लकडिय़ो΄ को छुपा रखा है। बताया जा रहा है कि एक-एक फर्नीचर मार्ट मे΄ 10 लाख के ऊपर माल जप्त होने की स΄भावना है। फर्नीचर मार्ट मे΄ अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। बीजापुर डीएफओ अशोल पटेल ने बफर का चार्ज लेते ही 72 घण्टे के भीतर भोपालपटनम वन क्षेत्र मे΄ सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से इलाके मे΄ हडक़΄प मचा हुआ है। कार्रवाई मे΄ बीजापुर के तीन एसडीओ समेत वन विभाग के 50 से अधिक कर्मचारी लगे हुए है। देर रात तक जप्ती का सामान की गिनती जारी रही,डीएफओ अशोक पटेल सहित 50 से ज्यादा कर्मचारियो΄ की जम्बो टीम ने कार्यवाही को अ΄जाम दिया।
कार्यवाही के दौरान अवैध
आरा मशीन छोडऩे अधिकारी पर दबाव की भी कोशिश
कार्रवाई के दौरान पत्रकारो΄ की टीम भी देर रात उपस्थित रही। इस दौरान कुछ नेताओ ने आईएफएस अधिकारी पर दबाव डाल अवैध आरा मशीन छोडऩे को कहा। लेकिन अधिकारी ने साफ तौर पर इनकार कर कार्रवाई जारी रखी और सभी आरा मशीनो΄ को जप्त किया।
जल-ज΄गल-जमीन की बात करने वाले माओवादियो΄ का भय भी नही रहा वनमाफियो को
करोड़ो के सागौन पेड़ कट गए लेकिन इस दौरान जल-ज΄गल-जमीन की बात करने वाले माओवादियो΄ का भय भी नही रहा वनमाफियो को जबकि इस क्षेत्र मे΄ नसलियो΄ का अच्छा खासा प्रभाव है।
बच्चे ने खोला अवैध ठीकनो का राज
बाजार पारा स्थित निस्टूरी फर्नीचर मार्ट पर कार्यवाही मे΄ मोहल्ले के एक बच्चे ने डीएफओ को अवैध ठीकनो का राज बताया है। तालाब किनारे भूसे मे΄ रखे सागौन की लकडिय़ो΄ को दिखाया है। जब भूसा निकाल कर देखा गया तो लकडिय़ो΄ से भरा जखीरा मिला। बेशकीमती लकडिय़ो΄ का ढेर लगाकर ऊपर से भूसा डाल रखे थे।
खाली पड़े सेप्टिक टै΄क ने भी उगला अवैध चिरान
छापेमारी के दौरान निष्ठुरी के मिल के पास ही एक घर के सेप्टिक टै΄क मे΄ अवैध चिरान की जानकारी मिली जिसे आईएफएस अशोक पटेल ने स्टाफ की कमी के चलते स्वय΄ निकाला। डीएफओ अशोक पटेल ने बताया कि कई दिनो΄ से सागौन के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी हमने आज तीन फर्नीचर मार्ट पर कार्यवाही जारी है देर रात तक कार्रवाई चलेगी।
