रामानुजगंज@सुरक्षा की दृष्टि से यथावत रहने दे सीआरपीएफ सी 62 वीं बटालियन कैंप को : रमन अग्रवाल

Share


रामानुजगंज 10 मार्च 2022(घटती घटना)।
राज्य शासन के निर्णय के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने सी.आर.पी.एफ. सी- 62 बटालियन को रामानुजगंज में सुरक्षा की दृष्टि से यथावत् रखने हेतु छत्तीसगढ़ महामहिम राज्यपाल, कमांडेंट सीआरपीएफ 62 वीं बटालियन अंबिकापुर सहित बलरामपुर जिले के कलेक्टर एवं एसपी से गुहार लगाई है। उन्होंने अपने निवेदन पत्र में इस बात की उल्लेख करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ झारखंड एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से रामानुजगज थाने के सामने स्थित सीआरपीएफ सी 62 वीं बटालियन को तैनात किया गया था। क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति बहाल रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है, सी.आर.पी.एफ की तैनाती से ही बाहरी अपराधी या अपराधी संगठनों के कुकृत्य से आज रामानुजगंज शहर सहित पूरा क्षेत्र सुरक्षित है,आज भी निकट के झारखण्ड सीमा में नक्सली वारदात सहित अन्य अपराधिक गतिविधियां आए दिन देखने को मिलती है, किन्तु सी. आर.पी. एफ. की सक्रिय गतिविधियों के कारण रामानुजगंज क्षेत्र शांत एवं सुरक्षित है। यदि इनका अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया तो पूरी तरह से नगर पंचायत क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाका असुरक्षित हो जाएगा। क्षेत्रवासियों की मंशानुरूप रामानुजगंज में सी.आर.पी.एफ.की पदस्थापना को जनहित की मांग पर यथावत् रखा जाना अति आवश्यक है।


Share

Check Also

कुसमी@मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने के मामले में…प्रशासन ने की कार्यवाही… प्रधानपाठिका पर गिरी निलंबन की गाज

Share कुसमी,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड अंतर्गत गजाधपुर ग्राम के प्राथमिक शाला तुर्रीपानी में गुरुवार …

Leave a Reply