बैकुंठपुर@छत्तीसगढ़ के बजट में मनेंद्रगढ़ व सोनहत भरतपुर के लिए रहा ऐतिहासिक

Share


स भूपेश सरकार के नेतृत्व में सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर- गुलाब कमरों।
स समर्पण भावना के साथ प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का हो रहा सर्वांगीण विकास।
स भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कृत संकल्पित छत्तीसगढ़ढ़ सरकार- विधायक गुलाब कमरो।
-रवि सिंह-
बैकुंठपुर, 10 मार्च 2022(घटती-घटना)।
कोरिया जिले का विभाजन भले ही घोषणाओं में हो गया हो पर अस्तित्व में अभी नहीं आया, देखा जाए तो कोरिया जिले की तीन विधानसभा है पर वर्तमान सरकार की दृष्टि में जिस प्रकार योजनाओं व विकास को लेकर सबसे अधिक महत्व मनेंद्रगढ़ व भरतपुर को दिया जाता है पर बैकुंठपुर विधानसभा को हमेशा अछूता रखा जा रहा है जो एक बहुत बड़ा प्रश्न है, ऐसे में सवाल यह उठता है की बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक अपने क्षेत्र के लिए सक्रिय नहीं या फिर इनकी कोई सुनता नहीं।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मूख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश का चौथा बजट पेश किया इस बजट में यदि कोरिया जिले के बाद की जाए तो सबसे ज्यादा मनेंद्रगढ़ व सोनहत भरतपुर पर ध्यान दिया गया, इस बजट में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 94 करोड़ 30 लाख के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यो को बजट में किया शामिल, जिस पर विधायक गुलाब कमरो ने मूख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,सांसद ज्योत्सना महंत, जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह का सादर आभार व्यक्त कर दिया साधुवाद देते हुए कहा कि इस बजट में विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत बजट वर्ष 2022-23 में शामिल कार्यों की सूची में नवीन तहसील कोटाडोल का गठन एवं स्थापना व फर्नीचर क्रय लागत राशि 76.66 लाख, नवीन अनुविभागीय कार्यालय भरतपुर का स्थापना लागत राशि 40 लाख, हाईस्कूल बरबसपुर का हायर सेकण्ड्री स्कूल में उन्नयन, हाईस्कूल महाई का भवन निर्माण लागत राशि 75.23 लाख, नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की स्थापना लागत राशि 150 लाख, जिला जेल मनेन्द्रगढ़ में 3 नग बंदी बैरक्स एवं बंदी शौचालय निर्माण लागत राशि 180 लाख, उजियारपुर से राधारमननगर पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 6.5 किमी लागत राशि 300 लाख, केल्हारी मुख्य मार्ग से रतौरा-धरमपुर-महाई पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 7 किमी लागत राशि 700 लाख, मेण्ड्रा मुख्य सड़क से परिहत-रजपुरी-अमहर पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लम्बाई 10 किमी लागत राशि 600 लाख, बिछियाटोला से कोतमा मार्ग पर बरने नदी में पुल निर्माण लागत राशि 200 लाख, मनेन्द्रगढ़-केल्हारी-जनकपुर मार्ग के किमी 99 एवं 100/2-2.40 किमी का मजबूतीकरण लागत राशि 100 लाख, गिरवानी से डौकाडांड पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित निर्माण लम्बाई 3 किमी लागत राशि 300 लाख, बटालियन पहूंच मार्ग से चिमटीमार होते हुए हस्तिनापुर तक निर्माण लम्बाई 3.60 किमी लागत राशि 360 लाख, घुनघट्टा जलाशय के मुख्य नहर लाइनिंग का कार्य 3.00 किमी माईनर सी.सी. चैनल 3.50 किमी स्ट्रक्चर स्पिेयर 4 नग लागत राशि 400 लाख, धरतीडोंगरी जलाशय निर्माण लागत राशि 888.73 लाख, पसौरी व्यपवर्तन योजना के नहर में लाइनिंग पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य लागत राशि 50 लाख, खरला व्यपवर्तन योजना के नहर में लाइनिंग पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य लागत राशि 318.48 लाख, चूंदी व्यपवर्तन योजना लागत राशि 352 लाख, गोपद व्यपवर्तन योजना लागत राशि 300 लाख, नेउर व्यपवर्तन योजना लागत राशि 300 लाख, होलोर नाला(कटवार) व्यपवर्तन योजना लागत राशि 300 लाख, उज्ञांव(अमलीटोला) जलाशय लागत राशि 370 लाख, सनबोरा व्यपवर्तन योजना लागत राशि 300 लाख, खर्री व्यपवर्तन का नवीनीकरण कार्य लागत राशि 300 लाख, साल्ही जलाशय निर्माण लागत राशि 300 लाख, आनंदपुर में नहर सीसी निर्माण चैनल निर्माण लागत राशि 100 लाख, कुनूक नदी व्यपवर्तन योजना लागत राशि 480 लाख, टिकूरघोसा व्यपवर्तन योजना लागत राशि 499 लाख, तंजरा जलाशय के वेस्टवीयर एवं नहर के सीसी चैनल निर्माण लागत राशि 300 लाख, जल संसाधन मनेन्द्रगढ़ नवीन कार्यालय भवन निर्माण लागत राशि 100 लाख, सोनवाही एनीकट लागत राशि 300 लाख, खरला में एनीकट निर्माण लागत राशि 200 लाख, केवई नदी में एनीकट निर्माण लागत राशि 300 लाख, हसदो नदी सोनहत में एनीकट निर्माण लागत राशि 200 लाख, बभनमाड़ा में एनीकट निर्माण लागत राशि 300 लाख, झरिया नाला में स्टापडेम निर्माण लागत राशि 50 लाख, लालपुर हसिया नदी में एनीकट निर्माण लागत राशि 300 लाख जैसे बहुप्रतीक्षित कार्य शामिल है।


Share

Check Also

खड़गवां @सरपंच पति बना लखपति

Share बेटा मटेरियल सप्लायर बन निकालें लाखों रुपए पत्नी है सरपंच सरपंच पति है वन …

Leave a Reply