सूरजपुर@नवजात शिशु चोर महिला गिरफ्तार

Share


-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 10 मार्च 2022(घटती घटना)।
गुरुवार को सुबह जिला चिकित्सालय अस्पताल से एक नवजात शिशु की चोरी होने का मामला सामने आया है शिशु के चोरी होने की जानकारी मिलते ही तत्काल तलाश में परिजन व अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे को लेकर भाग रही महिला को पकड़ कर कोतवाली थाने को सपुर्द कर दिया है जिला चिकित्सालय में परसापारा की फुलकुंवर ने शिशु को जन्म दिया था, तभी से आरोपी महिला सुनीता पण्डो उस बच्ची को पाने के जुगत में लगी रही, यहा तक की उसके परिवार जनो से मेल जोल भी बढा ली थी गुरुवार को सुबह मौका मिलते ही नवजात बच्ची डाक्टर बुला रहे है कह कर अपने साथ बच्ची को लेकर अस्पताल से फरार हो गई. काफी देर तक वह वापस नही आई तो परिजनो के होश उड़ गए. नवजात के गायब होने से अस्पताल में चीख पुकार मच गई. तत्काल हरकत में आये अस्पताल प्रबंधन तलाश में जुट गए और कुछ देर बाद ही बच्चे को लेकर फरार हुई महिला को शहर के महगांव चौक पर पकड़ लिया.
बाझ का ताना
इस पुरे मामले मे आरोपी महिला सुनीता पंडो ग्राम करकोटी ने बताया कि वह नि:संतान है जिसके चलते समाज में उसे बाँझपन का ताना मारा जा रहा था और इसी ताने को खत्म करने के लिए वह कल से फुलकुंवर की नवजात पुत्री पर नजर बनाये थी. आज मौका बनाते ही जिला अस्पताल से नवजात शिशु को चुराकर फरार हो गई. उसने अपने साथ दुध की बोतल रखी थी.
लडक़ी थी
इसीलिये चोरी की
आरोपी महिला ने बताया कि वह बच्चे को जन्म नही दे सकती तभी ऐसा की है फुलकुवंर को जिला अस्पताल में बुधवार को लडकी हुई. बहुत सोच विचार कर उसने लकडी को चुराना उचित इसलिये समझा कि लडकी पाल पौस कर वह शादी कर देगी किसी तरह जमीन जायदाद का हिस्सा नही देना पडेगा. लडका ले जाती तो उसे हिस्सा देना पडता. उसे अपने किये पर पछतावा है लेकिन उससे भी ज्यादा पछतावा उसे बच्चा ना होने का पछतावा है उसकी मानसिक स्थिति यह है वह बच्चे के लिये जेल जाने को तैयार है. फिलहाल नवजात कीे बरामदगी के बाद परिजनो के साथ अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है तो वहीं कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुनीता पण्डो पर धारा 363,365 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया


Share

Check Also

सूरजपुर,@अंतर्राज्जीय डीजल चोर गिरोह के 3 आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने केतका जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा

Share ट्रक के हेल्फर पर प्राणघातक हमला कर डीजल लूटकर ईको कार से हो गए …

Leave a Reply