मनेंद्रगढ़@डैमेज ट्रांसफार्मर के पार्ट्स हुए चोरी पहुंचे जंगल,विभाग मौन

Share


-विक्रम साहू-
मनेंद्रगढ़10मार्च 2022 (घटती घटना)।
वनांचल क्षेत्र जनकपुर के विद्युत विभाग में रखे हुए डैमेज ट्रांसफार्मर जंगल में जगह-जगह देखे जा सकते हैं जो विद्युत विभाग कार्यालय से लगभग 200 मीटर दूरी से ही देखा जा सकता है। और यह ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के बाउंड्री के बाहर इसलिए पहुंच गए क्योंकि उन ट्रांसफार्मर में लगे हुए कॉपर वायर के साथ और भी सामग्रियां को चोरी कर के असामाजिक तत्वों के द्वारा बेच दिया गया। मगर विभाग इस ओर अपनी मौन चुप्पी साधे हुए हैं। जहां जंगल में लगभग सैकड़ों की संख्या में डैमेज ट्रांसफार्मर के पार्ट्स अलग-अलग जगह पड़े हुए देखे जा सकते हैं। इन चोरियों से विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान भी हो रहा है। अब प्रश्न चिन्ह यहां पर यह उठता है कि आखिर इतने डैमेज ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के नाक के नीचे से जंगल तक कैसे पहुंच गए। वह भी सैकड़ों की संख्या में।ट्रांसफार्मर अलग-अलग जगह फैले होने से साफ समझ में आता है कि यह काम धीरे-धीरे किया गया है और विद्युत विभाग की निगाह इस और अब जाकर पड़ी है। जहां विद्युत विभाग के अभियंता मनेंद्रगढ़ के द्वारा बताया गया कि जनकपुर के विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए बोला गया है। जिसकी शिकायत जनकपुर थाने में कर दी गई है। मगर सोचने वाली बात यह है कि आखिर विद्युत विभाग के कार्यालय और सब स्टेशन की नाक के नीचे से इतने डैमेज ट्रांसफार्मर को जंगल तक कैसे पहुंचाया गया।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@सबका साथ सबका विकास की उद्घोषणा के साथ गौरव संपन्न भारत का पुनर्निर्माण कर रही भाजपा:देवेंद्र तिवारी

Share सुदृढ़,समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देश को विश्वपटल पर रखने कृतसंकल्पित रही …

Leave a Reply