रामानुजगंज@जिला जेल में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ होने से होगा कौशल विकास

Share


रामानुजगंज 10 मार्च 2022 (घटती घटना)।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर, कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार खाखा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेशमा बैरागी,की उपस्थिति में जिला जेल रामानुजगंज में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कौशल विकास प्रशिक्षण में दो ट्रेड संचालित होंगे, जिसमें सिलाई एवं वुड वर्क कार्य में विचाराधीन बंदियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी ने विचाराधीन कैदियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आरंभ होने से आप लोगों में कौशल का विकास होगा और जब आप यहां से बाहर निकलेंगे, तब आपके पास एक कला होगा और उस कला में ही आगे बढ़कर अपनी आजीविका उपार्जन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे।


Share

Check Also

कुसमी@मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने के मामले में…प्रशासन ने की कार्यवाही… प्रधानपाठिका पर गिरी निलंबन की गाज

Share कुसमी,04 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड अंतर्गत गजाधपुर ग्राम के प्राथमिक शाला तुर्रीपानी में गुरुवार …

Leave a Reply