-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,10 मार्च 2022(घटती-घटना)। कमल कांत सेन सचिव जिला कांग्रेस कमेटी विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है बजट में विधायक के प्रयासों से भटगांव विधानसभा को 70 करोड रुपए की निर्माण कार्यों की सौगात भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े पूरे निर्माण कार्य का सौगात अम्बिकापुर के एनएच 43 से राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय आजिरमा तक 3 किमी पक्का सडक़ निर्माण हेतु 3करोड की सौगात दिए जिससे कालेज के छात्र व छात्रों व अधिकारी व ग्रामीण जन काफी उत्साहित हैं। वे विशुनपुर खुर्द में आशिर्वाद हास्पिटल से कन्या परिसर रोड़ तक पक्का सडक़ निर्माण पर 5करोड की स्वीकृति दी हैं बरहाल भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के प्रयास से निरंतर ही करोड़ों कार्य की स्वीकृति मिली है। वहीं इन सभी कार्यों की स्वीकृति पश्चात् जल्द ही सारे निर्माण कार्यों शुरू हो जायेगा करोड़ों के सौगात देने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और क्षेत्रवासियों ने भटगांव विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Check Also
अंबिकापुर,@बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़वाने के नाम पर आ रहे साइबर गिरोह के कॉल,रहें सावधान!
Share अंबिकापुर,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। साइबर ठगों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अजमाए जा रहे …