-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,10 मार्च 2022(घटती-घटना) 8 मार्च को देवीगंज एसएलआरएम केंद्र में आगजनी की घटना हुई थी। फायर ब्रिगेड टीम द्वारा तत्काल आग कंट्रोल कर लिया गया था। नगर निगम आयुक्त द्वारा रात्रि में केंद्र का निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गया थे। दूसरे दिवस सेंटर की स्वच्छता दीदी और निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा केंद्र की सफाई कर तत्काल डोर टू डोर संग्रहण एवं कचरा प्रोसेसिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। एक दिवस भी कचरा संग्रहण एवं निपटान में गैप नहीं होने दिया गया। स्वच्छता दीदियों द्वारा अपने कार्य के प्रति समर्पण एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सेंटर को पुन: पूर्व की भांति कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ-साथ निगम द्वारा केंद्र का मरम्मत एवं सुधार कार्य प्रारभ कर दिया गया है।
