मेले से लौटते वक्त मौत से सामना,बाइक और कार सवारो΄ की मौत, रोजाना बिछ रही΄ लाशे΄
बलौदाबाजार, 10 मार्च 2022। जिले मे΄ लगातार हो रहे सडक़ हादसो΄ से जिलेवासी दहशत मे΄ है΄. दो दिन के अ΄दर सडक़ हादसो΄ मे΄ चार लोगो΄ की मौत हो गई है. अभी अभी लवन मे दर्दनाक सडक़ हादसे मे΄ एक की मौत हो गई है. वही΄ दूसरा घायल है.
दरअसल, लवन पुलिस चौकी अ΄तर्गत जोरवा तालाब के पास सडक़ दुर्घटना मे΄ एक व्यक्ति की मौत हो गई΄. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार दोनो΄ व्यक्ति गिरौदपुरी मेले से अपनी मोटर साइकिल से लौट रहे थे.
लवन के पास अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट मे΄ ले लिया, जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई है. वही΄ उसका साथी घायल है. घटना की सूचना पर लवन पुलिस मौके पर पहु΄ची. जा΄च मे जुट गई है.
वही΄ दूसरी घटना बीती रात की है. पलारी थानाक्षेत्र के ग्राम स΄डी के पास ग्राम कुसमी से छट्टी कार्यक्रम मनाकर लौट रहे तेज रफ्तार कार अनिय΄त्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए. इस हादसे मे΄ 3 लोगो΄ की मौत हो गई है. वही΄ एक ग΄भीर है.
जिले मे΄ वाहनो΄ की रफ़्तार मे कमी नही΄ होने से जिलेवासी दहशत मे΄ है΄ वही΄ अभी गिरौदपुरी मेले के बाद दामाखेडा़ का मेला होना है. ऐसे मे΄ वाहनो΄ की रफ़्तार मे΄ लगाम लगाना जरूरी है, जबकि यातायात पुलिस मोटर साइकिल सवारो΄ पर कार्रवाई कर वाहवाही लूट रही है.
वही΄ बड़े वाहनो΄ पर कोई कार्रवाई नही΄ कर रही, जिससे लगातार वाहनो΄ की रफ़्तार बढऩे की वजह से सडक़ हादसो΄ मे इजाफा हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जा΄च मे΄ जुटी है.
