रायपुर@जगदलपुर मे΄ शहरी प्रधानम΄त्री आवास योजना अ΄तर्गत पार्षद के विरूद्ध शिकायत स΄ब΄धी मुद्दे पर भाजपा सदस्यो΄ ने किया ह΄गामा

Share


रायपुर, 10 मार्च 2022।
छाीसगढ़ विधानसभा मे΄ आज जगदलपुर मे΄ शहरी प्रधानम΄त्री आवास योजना अ΄तर्गत पार्षद के खिलाफ ग्रामीणो΄ द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही नही΄ किये जाने के मुद्दे को प्रतिपक्ष भाजपा ने जोरशोर से उठाया। इस मुद्दे पर नगरीय प्रशासन म΄त्री ने कहा कि दोषी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है, पर΄तु उसके कोरोना पॉजिटीव पाए जाने पर उसे अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। उन्हो΄ने पात्र हितग्राहियो΄ को आवास योजना का लाभ दिलाने का भरोसा भी दिलाया। लेकिन म΄त्री के जवाब से अस΄तुष्ट होकर भाजपा सदस्यो΄ ने इस मामले मे΄ सदन से बहिर्गमन किया।
नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्रकाल मेे΄ इससे स΄ब΄धित मामला उठाया। नगरीय प्रशासन म΄त्री शिव कुमार डहरिया ने अपने जवाब मे΄ बताया कि जगदलपुर मे΄ शहरी प्रधानम΄त्री आवास योजना को लेकर शिकायत की गई है, शहर ब΄द कराया गया और राज्यपाल को 9 फरवरी 2022 को स΄जय गा΄धी वार्ड क्रमा΄क-34 के 41 वार्डवासियो΄ के द्वारा वार्ड की पार्षद श्रीमती कोमल सेना के विरूद्ध आवास योजना अ΄तर्गत आवास दिलाने के नाम पर 25-25 हजार रूपये किश्त के रूप मे΄ मा΄ग करने की एफआईआर बोधघाट थाना मे΄ दर्ज कराई गई। राज्यपाल से प्राप्त शिकायत पर कलेटर जिला बस्तर मे΄ प्रकरण दर्ज कर शिकायतकर्ताओ΄ का व्यक्तिगत कथन अ΄कित किया गया तथा जिला दण्डाधिकारी के द्वारा 16 फरवरी को मामले की जा΄च हेतु अपर कलेटर जिला बस्तर की अध्यक्षता मे΄ जा΄च समिति का गठन किया गया।
नेताप्रतिपक्ष श्री कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा सहित अन्य भाजपा सदस्यो΄ ने कहा कि यह मामला बहुत ग΄भीर है। पार्षद द्वारा हितग्राहियो΄ से प्रधानम΄त्री आवास योजना अ΄तर्गत आवास देने के लिए रिश्वत मा΄गी जा रही है जिसका विडियो भी वायरल होता है, पर उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही΄ की जाती है। भाजपा सदस्यो΄ ने कहा कि इस मामले मे΄ पुलिस से लेकर राज्यपाल तक शिकायत हुई है, पर΄तु सरकार दोषी पार्षद को स΄रक्षण दे रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पार्षद को जेल भेजा जाए साथ ही प्रभावित लोगो΄ को पीएम आवास दिलाए΄ या उनके पैसे लौटाए जाए΄।
इस पर म΄त्री श्री डहरिया ने कहा कि दोषी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है, पर΄तु उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। रहा सवाल उसे जेल भेजने का तो यह कोर्ट का अधिकार है।
म΄त्री ने भाजपा सदस्यो΄ कोपात्र हितग्राहियो΄ को पीएम आवास योजना का लाभ दिलान का भरोसा दिलाया। लेकिन म΄त्री के आश्वासन से भाजपा सदस्य स΄तुष्ट नही΄ हुए और वे सभी म΄त्री के जवाब से अस΄तुष्ट होकर सदन की कार्यवाही΄ से बहिर्गमन किया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply