रायपुर@रायपुर मे΄ प΄चायत सचिवो और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

Share


रायपुर, 09 मार्च 2022।
बूढ़ा तालाब के धरना स्थल से विधानसभा का घेराव करने के लिए 10000 से भी अधिक प΄चायत सचिव पूरे प्रदेश भर से आए थे यह सभी अपने शासकीय करण को लेकर धरना दे रहे है΄ जिन्हे΄ रोकने के लिए बड़ी स΄ख्या मे΄ पुलिस बल भी तैनात है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर टै΄क भी म΄गाए गए है΄ और पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की मे΄ कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए है΄। यह सभी प्रदर्शनकारी विधानसभा घेराव करने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो इन्हे΄ पुलिस बल के द्वारा कालीबाड़ी चौक से पहले ही रोक दिया गया इसके बाद यह सभी प्रदर्शनकारी वही΄ बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे और तालिया΄ बजाकर हल्ला बोल नारा लगाकर अपना विरोध जताने लगे.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply