रायपुर@छाीसगढ़ को कर्ज मे΄ डुबाने वाला है यह बजट: बृजमोहन

Share


प्रदेश को 20 साल पीछे ले जाने के लिए अग्रसर है राज्य सरकार
रायपुर, 09 मार्च 2022।
भाजपा विधायक व पूर्व म΄त्री बृजमोहन अग्रवाल ने छाीसगढ़ के आम बजट को अत्य΄त निराशाजनक, प्रदेश को कर्ज मे΄ डूबाने वाला व विकास विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार प्रदेश को 20 साल पीछे ले जाने के लिए अग्रसर है। छाीसगढ़ सरकार के बजट मे΄ जो प्रावधान किए गए है΄ उसमे΄ से अधिका΄श के΄द्र सरकार से मिलने वाले राशि से पूरा होना है। पू΄जीगत व्यय के लिए सिर्फ 14 प्रतिशत राशि रखी गई है। वही΄ याज पटाने के लिए बड़ा प्रावधान रखा गया है बजट मे΄ परिस΄पिा के निर्माण के लिए कुछ नही΄ है। 14,600 करोड़ का बजट घाटा अनुमानित है जो 3.33 प्रतिशत है। यह सरकार के नकारापन को दिखाता है। बजट मे΄ ऋण का प्रावधान किया गया है उससे तो स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था को कर्जा और याज मे΄ डुबाने मे΄ लगी हुई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बजट मे΄ प्रति व्यक्ति आय जहा΄ लगभग 18 प्रतिशत बढ़ा है जबकि प्रति व्यक्ति ऋण 150 प्रतिशत बढ़ा है। प्रदेश का हर व्यक्ति 40 हजार से अधिक का ऋणी हो गया है। के΄द्र सरकार से प्राप्त होने वाले 13 लाख आवास के लिए राज्या΄श की पर्याप्त व्यवस्था नही΄ किया गया है। बजट मे΄ सिर्फ 800 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। जिससे यह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि सरकार, गरीबो΄ का मकान नही΄ बनाना चाह रही है गरीबो΄ के सर से छत छीन रही है।
बजट मे΄ 10 लाख बेरोजगारो΄ को 2500 रुपया बेरोजगारी भाा देने के लिए कोई व्यवस्था नही΄ की गई है। आ΄गनबाड़ी कार्यकर्ताओ΄ को कलेटर दर पर मानदेय और मितानिनो΄ के लिए 5,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय का प्रावधान कही΄ नही΄ है। अधिकारी और कर्मचारियो΄ के लिए 14त्न डीए की व्यवस्था व चार स्तरीय वेतनमान, बढ़ा हुआ गृह भाड़ा की व्यवस्था बजट मे΄ कही΄ नही΄ है।
विधाकाय अग्रवाल ने कहा कि राहुल गा΄धी के उार प्रदेश के भाषण छाीसगढ़ के 26 जिलो΄ मे΄ फूडपार्क को पूरा करने तक का बजट मे΄ कोई प्रावधान नही΄ है। किसानो΄ को कृषि कार्य के लिए 51,000 से अधिक ल΄बित स्थाई प΄प कनेशन के लिए बजट मे΄ कोई प्रावधान नही΄ किया गया है। समग्र विकास योजना मे΄ 200 करोड़ का प्रावधान है जो ऊ΄ट के मु΄ह मे΄ जीरे के समान है।
उन्हो΄ने कहा कि पूरे बजट मे΄ स्कूली शिक्षा के लिए कुछ नही΄ रखा गया है प्रदेश मे΄ सिर्फ 12 हाई स्कूल का हायर सेके΄डरी उन्नयन हो रहा है यह भी सोचने लायक विषय है। स्वास्थ्य विभाग के इ΄फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट मे΄ कुछ नही΄ है।
प्रदेश के जर्जर सडक़ो΄ के लिए बजट मे΄ जो प्रावधान किया गया है इतने पैसे मे΄ तो सडक़ बनाने की बात तो दूर जर्जर सडक़ो΄ का मरम्मत भी नही΄ हो पाएगा। यह बजट जनता के साथ क्रूर मजाक है। छाीसगढ़ को 20 साल पीछे धकेलने वाला बजट है छाीसगढ़ को कर्ज मे΄ डुबाने वाला बजट है। छाीसगढ़ के एक-एक आदमी को कर्जदार बनाने वाला बजट है।
बजट मे΄ निराशा और छलावे के
सिवा कुछ भी नही΄ : डॉ. रमन सि΄ह

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यम΄त्री डॉ. रमन सि΄ह ने भूपेश बघेल सरकार के चौथे बजट को दिशाहीन और निराशा से भरा बजट करार दिया है। उन्हो΄ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार का बजट बिना आत्मा के शरीर, बिना पानी की नदी, बिना ऊ΄चाई के पहाड़ और फूले हुए गुबारे जैसा है। इसमे΄ न तो दूरदर्शिता है और न ही दृष्टिकोण है।
डॉ. रमन सि΄ह ने कहा कि इस बजट मे΄ महिलाओ΄, बेरोजगार युवाओ΄, किसानो΄, मजदूरो΄, बुजुगोर्΄ और बेटियो΄ के लिए निराशा के सिवाय कुछ भी नही΄ है। भूपेश बघेल सरकार हवा मे΄ उड़ रही है। इस सरकार ने हवा हवाई बजट पेश किया है। ठोस धरातल पर इस बजट मे΄ कोई योजना नही΄ है। सरकार ने छाीसगढ़ की जनता को चौथी बार भी छलावे की सौगात दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ आईईडी की चपेट में आने से जवान हुआ घायल

Share रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही …

Leave a Reply