वाड्रफनगर @बाबा बछराजकुवंर धाम के सलाना इनकम का बंदरबाट

Share


-मानिकराम कुशवाहा-
वाड्रफनगर ,09 मार्च 2022(घटती-घटना)।थाना चलगली अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में बाबा बछराजकुवंर धाम स्थित है । जहां छत्तीसगढ़ झारखर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रध्दालु रोज पुजा मन्नत करने आते है। यहा कि सलाना इनकम लगभग 40 से 50 लाख की होती है। इस राशि को एक ही मात्र भैरवा समाज के लोग आपस में एक वर्ष से बंन्टरबाट कर रहे है, यहाँ कि विकास कार्य पुर्णत: ठप पड़ा हुआ है। तथा आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है तथा साफ सफाई में भी किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहाँ कि पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गया है इस संबंध में दिनांक 18/10/2021 को अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को लिखित में अवगत कराते हुए समिति बनाने का निवेदन किया गया था। समिति नहीं बनाने पर आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी गई थी उक्त दिनांक का आवेदन की सुनवाई नहीं होने पर क्षेत्र के आदिवासी वर्ग पिछडा सामान्य वर्ग के लोगों ने दिनांक 23/10/2021 को कलेक्टर महोदय बलरामपुर को सूचना दे कर बाबा बछराजकुवर धाम में ही कई सौ की संख्या में ग्रामीणों ने आन्दोलन भी किया था। उस दौरान अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा समिति बनाने का असवासन देकर आन्दोलन को आगे होने से रोका गया था। पुन: दिनांक 13/11/ 2021 को सभी समाज के लोगों को जनपद पंचायत वाड्रफनगर सभा कक्ष में बैठक बुलाकर सभी वर्ग की सहमती से बाबा बछराजकुवर के समिति का गठन की रूप रेखा तैयार करने का निर्णय लिया। इसके पश्चात दिनांक 25/11/2021 को क्षेत्र के सभी वर्ग के सहमती से समिति गठन हेतु रूप रेखा तैयार कर माननीय अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष लिखित में प्रस्तुत किया। उस समय अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा समिति गठन करने का असवासन दिया गया था जो कि आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं किया गया जिसे क्षेत्र की जनता में भारी आकोस है। क्षेत्र की जनता निवेदन कर मांग करती है कि बाबा बछराजकुंवर में वर्तमान में जो समिति संचालित है उसकी बारीकी से जांच कर जनता के समक्षअवगत कराया जाय । ज्ञापन में दिए गए बिन्दु का जांच कर क्षेत्र की जनता को दस्तावेज सहित अवगत कराया जाय।
तीन दिवस के भीतर समिति गठन नहीं की गई तो दिनांक 12/03/ 2022 दिन शनिवार को सुबह नौ बजे से बाबा बछराजकुवर धाम में क्षेत्र की जनता द्वारा अनिश्चित कालीन उग्र आन्दोलन की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
उक्त जानकारी के संबंध में वाड्रफनगर एसडीएम विशाल कुमार महाराणा से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं कर सका।


Share

Check Also

जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप

Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …

Leave a Reply