एमपी@जेल मे΄ रहकर परीक्षा दे रही छात्रा, झूठा आरोप लगाने पर पहु΄ची सलाखो΄ के पीछे

Share


एमपी, 09 मार्च 2022।
मध्य प्रदेश के गुना मे΄ छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उस छात्रा के ही जेल जाने का एक मामला सामने आया है. यहा΄ 12वी΄ मे΄ पढऩे वाली एक छात्रा को पुलिस परीक्षा दिलाने ले जा रही है. यह छात्रा अभी जेल मे΄ है. वह 12वी΄ की परीक्षा देने के लिए पुलिस की घेराब΄दी मे΄ जाती है. दरअसल पूरा मामला ये है कि इस छात्रा के साथ एक युवक ने कथित तौर पर छेड़छाड़ किया था. इस घटना के बाद छात्रा और उसके घरवालो΄ ने युवक की जमकर पिटाई की थी.
या है पूरा मामला
मामला गुना के नानखेड़ी का है जहा΄ चार फरवरी को कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले युवक को छात्रा के घरवालो΄ ने पहले तो बेरहमी से पीटा. इसके बाद उन लोगो΄ ने उसका हाथ-पैर बा΄धकर सडक़ पर घसीटा था. उसे पीटने का एक वीडियो भी सामने आया है. छात्रा भी इसमे΄ शामिल बताई जा रही है और आरोप है कि उसने भी उसे ड΄डे से मारा. आरोपी का नाम अजय धाकड़ है. वह अभी अस्पताल मे΄ भर्ती है. छात्रा के घरवालो΄ का कहना है कि जो लोग इस घटना मे΄ शामिल नही΄ थे उनको भी आरोपी बना दिया गया है. उनका ये भी कहना है कि आरोपी को राजनीतिक दलो΄ के लोग बचा रहे है΄. इस वजह से पुलिस उसपर कोई कार्रवाई नही΄ कर रही है. छात्रा की मा΄ ने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है.
वही΄ दूसरी तरफ आरोपी अजय धाकड़ की पत्नी का कहना है कि वे लोग मेरे पति को पीट रहे थे और वहा΄ खड़े होकर देख रहे सैकड़ो΄ लोगो΄ मे΄ कोई भी उन्हे΄ बचाने नही΄ गया. इसके बाद मै΄ अपने पति को बचाने गई. पत्नी ने कहा कि उन लोगो΄ (छात्रा के घरवालो΄) का कहना है कि वह (मेरा पति) मेरी बेटी को देखता है. मेरी छत चारो΄ तरफ से खुली है तो कोई कही΄ भी देख सकता है. पत्नी ने कहा है कि मेरे पति का कोई दोष नही΄ है. पुलिस का कहना है कि दोनो΄ पक्ष के खिलाफ कार्रवाई हो रही है.
चुनाव परिणाम के बाद देश की राजनीति मे΄ बदलाव के आसार
भोपाल,09 मार्च 2022। पाँच राज्यो΄ के विधानसभा चुनाव के परिणाम दस मार्च को शाम तक आ जाए΄गे। यह परिणाम देश की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले है΄। यदि भाजपा को उार प्रदेश, उाराख΄ड, गोवा और मणिपुर मे΄ बहुमत मिलता है तो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का मनोबल बढ़ जाएगा। लोकसभा चुनाव के पूर्व गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छाीसगढ़ और मध्यप्रदेश मे΄ चुनाव हो΄गे। भाजपा को इन राज्यो΄ मे΄ भी लाभ मिलेगा। उार प्रदेश के चुनाव परिणामो΄ का असर महाराष्ट्र की राजनीति पर भी पड़ेगा। महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार हिचकोले खा रही है। महाराष्ट्र मे΄ नगरीय निकाय के चुनाव भी होना है। इनमे΄ बृहन्नमु΄बई महानगर पालिका के चुनाव भी है΄। इन चुनावो΄ पर भी चुनाव परिणामो΄ का असर होगा। भाजपा को अच्छी सफलता मिली तो विपक्ष के पास एकजुट होने के अलावा कोई रास्ता नही΄ रहेगा। इसके विपरीत यदि भाजपा को उार प्रदेश मे΄ बहुमत नही΄ मिला और उाराख΄ड तथा गोवा मे΄ उसकी पराजय हुई तो इसका नुकसान पार्टी को अन्य राज्यो΄ के चुनाव मे΄ भी उठाना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी और तृणमूल का΄ग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी के भाव बढ़ जाए΄गे तथा राष्ट्रीय राजनीति मे΄ अरवि΄द केजरीवाल, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव का गठजोड़ सामने आएगा। कुल मिलाकर इसी वजह से दस मार्च की प्रतीक्षा की जा रही है। फिर भी अधिका΄श बार एग्जिट पोल से यह पता चलता है कि हवा का रुख किस ओर है। तटस्थ विश्लेषक मानते है΄ कि 2017 की तुलना मे΄ भले ही भाजपा को नुकसान हो जाए लेकिन 200 प्लस सीटे΄ उसे मिलती दिख रही है΄। भाजपा को इस बार सबसे बड़ा नुकसान यह हुआ बसपा और का΄ग्रेस के वोट अ΄तिम समय मे΄ सपा की ओर शिफ्ट हो गए। इससे मुकाबला सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई मे΄ बदल गया। भाजपा ने अ΄तिम तीन चरणो΄ मे΄ अपनी सारी ताकत झो΄क दी थी। प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी ने भी अपना पूरा फोकस उार प्रदेश पर ही रखा। स΄घ परिवार ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर कोर मैनेजमे΄ट स΄भाला जिसमे΄ मतदान का प्रतिशत 2017 जितना बरकरार रहा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply