अंबिकापुर@कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

Share

अंबिकापुर,09 मार्च 2022(घटती-घटना)। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अधिष्ठाता डॉ. पी. के. जायसवाल की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया ढ्ढ अधिष्ठाता डॉ. पी के. जायसवाल ने महाविद्यालय में कार्यरत महिला प्राध्यापक डॉ. नीलम चौकसे डॉ. अरुणिमा त्रिपाठी कर्मचारी लिली रश्मि एक्का, देवेंद्र सिंह, कांता कुजूर, सरस्वती शुक्ला बिसाहीन भाई को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया ढ्ढ बी.एस.सी. (कृषि) चतुर्थ वर्ष की छात्रा ज्योति साहू जिन्होंने महाविद्यालय एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से चयनित होकर दस दिवस पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर पटना बिहार के पश्चात छत्तीसगढ़ से एकमात्र छात्रा स्वयं सेवक के रूप में चयनित होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया, को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया ढ्ढ राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राहुल आर्य ने दिवस का महत्व एवं इतिहास बताया ढ्ढ अधिष्ठाता ने महिलाओं का राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान, विशेषकर कृषि एवं पशुपालन में उनकी संलिप्तता का उल्लेख किया ढ्ढ डॉ. नीलम चौकसे एवं डॉ. अरुणिमा त्रिपाठी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए ढ्ढ ज्योति साहू ने अपना शिविर अनुभव साझा किया ढ्ढ डॉ राहुल आर्य ने मंच संचालन एवं डॉ. जी.पी. पैकरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ढ्ढ महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. पी. के. भगत डॉ. आर. एस. सिदार, डॉ. के.एल. पैंकरा, डॉ. पी. एस. राठिया, डॉ. अरुण कुमार नायक, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. जहार सिंह, डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, यमलेश कुमार निषाद आदि कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ढ्ढ


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply