अंबिकापुर@एनएसयूआई ने छात्र आक्रोश रैली निकाल कर विश्वविद्यालय का किया घेराव

Share

अंबिकापुर,09 मार्च 2022(घटती-घटना)। आज एनएसयूआई सरगुजा के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल एवं संभाग के समस्त छात्रो के नेतृत्व में छात्र आक्रोश रैली निकाला ये रैली नया बस स्टैंड से होकर लगभग 1500 छात्र विश्वविद्यालय पहुचे जहाँ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सिंह, आलोक सिंह,नीतीश चौरसिया, प्रदेश सचिव सतीश बारी ने छात्रो का समर्थन कर रैली में शामिल हुए ये प्रदर्शन अनोखे तरह से किया गया हिमांशु जायसवाल ने 6 फ़ीट का ज्ञापन विस्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा उन्होंने बताया कि ये इसलिए सौंपा गया क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार पत्र देने के बाद शायद उन्हें दिखाई नहीं देता तो हम इस बार इतने बड़े ज्ञापन विश्वविद्यालय के दीवाल में चस्पा कर रहे हैं जिससे जब भी यहां के कुलपति कुलसचिव या कर्मचारी गुजरे तो 18 बिंदुओं पर नजर पड़े और उसके निराकरण के लिए जल्द से जल्द पहल कर सके ओर साथ ही 1500 छात्रो ने अपना अपना माग पत्र विश्वविद्यालय को सौंपा जिसमे 18 बिंदुओं में ऑनलाइन परीक्षा की मांग की,ओर जितना सिलेबस पूरा हुआ है उतना ही का प्रश्न पत्र जारी किया जाय जसमे 20 नंबर का वैकल्पिक प्रश्न देने की मांग की,संभाग के समस्त जिले में जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, एक अग्रणी महाविद्यालय को अधिकृत किया जाय जहाँ विश्वविद्यालय के कार्यो का एवं छात्रो की समस्याओं निराकरण किया जा सकेगा,शिकायत केंद्र की शुरुआत एव टोलफ्री नंबर जारी करे ,फीस वापसी जल्द किया जाय,संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का अधिकृत एंड्राइड एप्प लांच किया जाए जिससे छात्रों को सारी अधिसूचना एवं सूचनाएं उनके मोबाइल में ही मिल सकेगी, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की तर्ज पर विश्वविद्यालय भी अपना डिजिटल सिग्नेचर युक्त रिजल्ट स्टूडेंट के लॉगिन आईडी में उपलब्ध कराने एवं उसमें एक लिंक दिया जाए जिससे छात्र अपना पूरे साल का रिजल्ट डाउनलोड कर सके,किसी भी आवेदन के निराकरण के लिए टर्न अराउंड टाइम अगर कोई छात्र शिकायत करता है तो उस आवेदन के निराकरण में कितना समय लगेगा बस समय भी निर्धारण शिकायत केंद्र के माध्यम से किया जाए ताकि छात्र को बार-बार विश्वविद्यालय का चक्कर ना काटना पड़े,प्रवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन के माध्यम से भी बनाया जाए,एम ए मेंडेंजिटेशन अनिवार्य किया गया जो स्वाध्याय परीक्षार्थियों में।लागू नही होता कुल 18 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा जिसके चर्चा के उपरांत ततकाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 मांगों को पूरा करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा है जिसमे ऑनलाइन परीक्षा एवं वैकल्पिक प्रश्न के लिए शाशन को प्रस्ताव भेजा गया , शिकायत केंद्र खोलने के लिए, एम ए फाइनल मे डेंजिटेशन हटा दिया गया है,एंड्राइड एप्प लांच किया जाएगा, समस्त जिले में एक अधिकृत महाविद्यालय बनाया जाएगा जहां विश्वविद्यालय संबंधित कार्य छात्र वहीं से करा सकेंगे, 10 दिन के अंदर शुल्क वापसी छात्रों के खाते में होगा,डिजिटल सिगनेचर युक्त लॉगइन आईडी पर मिलेगा जैसे छात्रों का वेरिफिकेशन कराने विश्वविद्यालय नहीं आना पड़ेगा, विश्व विद्यालय अब लिंक उपलब्ध कराएगा जिससे छात्र अपने समस्त मार्कशीट उस लिंक के माध्यम से उपलब्ध होगा अन्य मुद्दे पर चर्चा के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में अजय सिंह
आलोक सिंह, नीतीश चौरसिया, हिमांशु जायसवाल, सतीश बरी, सुरेन्द्र गुप्ता, आशीष जायसवाल, शंकर लाल, पवन साय, देवा गुप्ता, आकाश यादव, ऋषभ जायसवाल अंकित जायसवाल, गौतम गुप्ता, जूही यादव, अंकुर सिन्हा अभिषेक सोनी, अभिषेक गुप्ता, ऋषिकेस मिश्रा, प्रेम यादव , प्रमोद जायसवाल, अतुल यादव एवं बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, पत्थलगांव, सूरजपुर, वाड्रफनगर ,राजपुर जगह के छात्र शामिल हुए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply