अंबिकापुर,09 मार्च 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार अपना चौथा बजट पेश किया। सरकार से हर वर्ग को कुछ बेहतर की उम्मीद थी। सरकार ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करने का प्रावधान इस बजट में कर दिया। कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जबकि सरगुजावासियों को इस बजट में सरकार से काफी उम्मीदें थी। इस बजट में कुछ घोषणाओं की बात करें तो अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी का थाने में उन्नयन का प्रावधान किया गया है। वहीं सीतापुर कॉलेज में ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा अविभाजित सरगुजा के जिलों के नाम से राज्य स्तर के विभिन्न विभागों को जो राशि मिली है वही हिस्से में आएंगी। कांग्रेस ने इस बजट को छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का बजट है जो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के नेतृत्व तैयार जनघोषणापत्र के बचे हुए वादों को पूरा करेगा। वहीं भाजपा पूरी तरह निराशाजनक व सरगुजा के लिए झुन-झुना करार दिया है।
छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का बजट
यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास का बजट है जो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के नेतृत्व तैयार जनघोषणापत्र के बचे हुए वादों को पूरा करेगा। कोविड महामारी के बाद का यह बजट विकासोन्मुखी है। समग्र विकास, सांस्कृतिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल और युवा मितान के साथ-साथ शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना ऐतिहासिक निर्णय है। बेरोजगार, युवा छात्रों से प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क न लेना, भूमिहीन कृषि मजदूरों को किसान सम्मान निधि 6 के बजाए 7 हजार करना, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तरह हिंदी माध्यम का विद्यालय खोलने का निर्णय सराहनीय है।
राकेश गुप्ता,अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
व्यापारियों के लिए बजट में कुछ नहीं
छत्तीसगढ़ 2022 के बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे आम जनता को सीधे लाभ हो सके। बजट में व्यापारियों को कोई राहत नहीं मिली। बजट में आम जनता को बहलाने की कोशिश की गई है। व्यापारी वर्ग जहां बजट आने पर उम्मीद लगाए बैठे थे। उन्हें निराशा से गुजरना पड़ा। व्यापारियों के लिए उनके व्यवसाय से संबंधित कुछ भी बजट में शामिल नहीं किया गया है। जबकि किसी भी राज्य में व्यापारियों के दिए हुए टैक्स से ही विकास होता है। मगर इस बजट में व्यापारियों के लिए कुछ भी खास नहीं दिया गया।
शुभम अग्रवाल,प्रदेश मंत्री, कैट
सर्व हितैषी बजट
पुरानी पेंशन बहाल करना मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय है। इस निर्णय से पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में खुशियों का माहौल है। लोग ढोल नगाड़े बजाकर व आतिशबाजी कर खुशियां मना रहे हैं। राज्यस्थापना के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य बन गया है जो पुराने पेंशन योजना को लागू करेगा। इसके अलावा पीएसी व व्यापम की फीस माफ करने का बड़ा फैसला मुख्यमंत्री द्वारा इस बजट में किया जाना सराहनिय कदम है। इस फैसले से युवाओं में काफी राहत मिलेगी। सर्व हितैषी बजट से किसान व आम लोग लाभान्वित होंगे।
श्याम लाल जायसवाल,
उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी
रोजगार मूलक बजटशिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मूलक बजट है। बजट में युवा, महिलाओं, किसानों, मजदूर एवं सरकारी कर्मचारियों के हित में है। गोधन योजना में सरकार गोबर खरीद कर पशुपालकों को उत्साहित कर रही है पूरे देश में छत्तीसगढ़ सरकार के काम की प्रशंसा हो रही है।
नीति सिंहदेव
सचिव प्रदेश कांग्रेस
सरगुजा को मिला झुनझुना
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में सरगुजा को पिछले तीन बजट की तरह इस बार भी झुनझुना दिया गया है। जबकि सरगुजा खराब सडक़, स्वास्थ सुविधाओं, शिक्षा सुविधाओं सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार के बजट का इंतजार कर रही थी। सरगुजा के आम नागरिक कांग्रेस को चुनाव में पूरा सीट देकर भी अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। जबकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कांग्रेस की सरकार बनने पर सरगुजा के लिय अनेक वादे किए थे जो शून्य निकला। हजारों करोड़ के लोन लेने के बाद भी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरगुजा को कुछ नहीं कांग्रेस की मानसिकता को प्रदर्शित करती है एवं सरगुजा की जनता सत प्रतिशत अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है।
रोचक गुप्ता,
भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष
छात्र व लोकहित वाली बजट
छात्र एवं युवाओं के हित में दूरदर्शी बजट है। राज्य के युवाओं को छत्तीसगढ़ में पीएससी एवं व्यापमं तथा राज्य के अन्य परीक्षाओं में छुट दिए गए जाने से यह दर्शाती है कि राज्य सरकार छात्रों एवं युवाओं के हित में संवेदनशील है। कोरोना महामारी की आर्थिक तंगी झेल रहे छात्रों के नि:शुल्क फार्म भरने की सुविधा दी गई है। छात्र जो राष्ट के भविष्य होता है सरका भविष्य को संवारने के कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ये बजट लोकहित, छात्रहित, युवाओं के हित वाला बजट है।
हिमांशु जायसवाल,
जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई
पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर सीएम को धन्यवाद
बजट सत्र के दौरान पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा विधानसभा से की है जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सीधे-सीधे लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री के इस सहृदयता के लिए समस्त कर्मचारी संगठनों ने आभार व्यक्त किया है। पेंशन किसी भी कर्मचारी के लिए उन्हें बुढ़ापे की लाठी के समान है इसी के सहारे वह अपने सेवानिवृत्ति के पश्चात का जीवन सुखमय व्यतीत कर सकता है। इस समस्या को मुख्यमंत्री ने समझा और लाखों कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया, इसके लिए कर्मचारी अधिकारी महासंघ उनका आभार व्यक्त करता है।
अखिलेश सोनी,
संयोजक कर्मचारी अधिकारी महासंघ, सरगुजा
कांग्रेस ने युवाओं को दिया धोखा
भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव ने घोषणापत्र में कहा था कि बेरोजगारों को प्रत्येक माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस सरकार के लगातार चौथे बजट में भी कोई प्रावधान नहीं है। ये सरकार प्रदेश में 5 लाख नौकरी देने का करोड़ों रुपए खर्च कर होडिंग्स लगाकर भ्रम व झूठ फैला रही है जबकि सदन में मुख्यमंत्री झूठ बोलते पकड़े गए हैं। कुल मिलकर ये भूपेश सरकार का युवा विरोधी बजट है और युवाओं को लुलीपॉप पकड़ाने का काम किया है। जिससे प्रदेश के युवा एक बार फिर से खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
शानू कश्यप,
जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो सरगुजा