मनेंद्रगढ़@अवैध नशीली दवाओं के जखीरे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार हो रही है कार्यवाही

मनेंद्रगढ़ 08 मार्च2022 (घटती घटना)। खड़गवां थाना अंतर्गत अवैध नशीली दवाओं का धंधा करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जप्त दवाओं की कीमत लगभग 17 हजार रुपये है वही परिवहन में उपयोग किये जा रहे मोटर साइकिल को भी जप्त कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के कड़े निर्देश के बाद पुलिस लगातार जिले में अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर रही है। एक ऐसे ही मामले में खड़गवां पुलिस ने नशीली दवाओं का व्यापार करने वाले व्यक्ति को भारी मात्रा में दवाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा अवैध नशीली मादक पदार्थों तथा दवाइयो, जुआ, सट्टा,कबाड़ पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिये निर्देशित किया गया है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चिरमिरी निवासी रिंकू दास उर्फ़ झरी पिता प्रमोद दास निवासी छोटी बाजार बंगला दफाई थाना चिरमिरी मोटर साइकिल से कोतमा जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से अवैध नशीली दवाई लेकर बिक्री करने के लिये खड़गवां की ओर आ रहा है।मुखबिर से मिली सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक कोरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के निर्देश पर थाना प्रभारी खड़गवा उनि विजय सिंह द्वारा ग्राम भुकभुकी पहुँचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी रिंकू दास उर्फ़ झरी के कब्जे से एक झोले में अवैध नशीली दवा स्श्चड्डह्यद्वश श्चह्म्श&41शठ्ठ श्चद्यह्वह्य कुल 93 पत्ता 744 नग कीमत लगभग 16780 रुपये और एक डिस्कवर मोटर साइकिल कीमत लगभग 35 हजार को जप्त कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 22(ष्)हृस्रश्चह्य कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विजय सिंह, आरक्षक रवि शर्मा ,मो.आज़ाद ,धनंजय निषाद,हरीश शर्मा,संतोष साहू,सैनिक विनय श्याम की महत्वपुर्ण भूमिका रही।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply