मनेन्द्रगढ़@विधायक की पहल पर हाट-बाजार शेड और सड़ड़क के लिए करोड़ों की राशि मंजूर

Share

मनेन्द्रगढ़ 08 मार्च 2022(घटती घटना)। विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में हाट बाजार शेड एवं सीसी रोड निर्माण कार्यों हेतु 3 करोड़ 92 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो जन समस्या निवारण एवं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उनकी पहल पर राज्य शासन द्वारा निरंतर विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत माड़ीसरई, कुंवारपुर तथा बहरासी में कव्हर्ड शेड एवं अन्य निर्माण कार्य, विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत घुटरा, बरबसपुर एवं बला ढुलकू तथा विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कटगोड़ी व सोनहत में कव्हर्ड शेड एवं अन्य निर्माण कार्य हेतु कुल 3 करोड़ 92 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा विधायक कमरो की अनुशंसा पर भौतिक अधोसंरचना के तहत बहुप्रतीक्षित मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत विकास कार्यों हेतु 22 लाख 48 हजार की प्रशासकीय मंजूरी अलग से प्रदान की गई है।स्वीकृत राशि से विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत महाराजपुर स्थित आंगनबाड़ी मार्ग में 5 लाख 94 हजार की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पसौरी में 4 लाख 86 हजार की लागत से मुख्य मार्ग में देवालय की ओर, विकासखंड सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत सलगवांकला के पटेलपार में 5 लाख 83 हजार की लागत से मेहिलाल घर से सियाराम घर तक तथा विकासखंड भरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटाडोल में 5 लाख 85 हजार कुल 22 लाख 48 हजार की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा।प्रदेश की पहली विधानसभा में लगातार विकास कार्यों की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र विकास से पूरी तरह विमुख रहा है लेकिन अब कांग्रेस के शासनकाल में विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व मेंक्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। विकास की गंगा पूरे विधानसभा क्षेत्र में बह रही है। विधायक सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते भी हैं और उसका निराकरण भी करते हैं। क्षेत्रवासियों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों के लिए राशि मंजूर किए जाने पर मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाजार शेड निर्माण से साप्ताहिक बाजार जो कि गर्मी व बरसात के दिनों में उचित व्यवस्था नहींहोने के कारण विभिन्न असुविधाएं व्यवसायियों एवं खरीदारों को होती हैं, शेड निर्माण हो जाने से उन्हें राहत मिलेगी वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जिन-जिन ग्रामों में पक्की सड़क एवं पुल-पुलियों की मांग की जा रही है वहां निरंतर राशि मंजूर की जा रही है। पुल-पुलियों के साथ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि गाँव का विकास सड़कों पर ही निर्भर है। अच्छी सड़कों से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि गाँव की शैक्षणिक, सामाजिक, कृषि व व्यवसाय का विकास होगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply