रायपुर@रायपुर जिले मे΄ 20 उद्योगो΄ मे΄ से 07 पूरी तरह से ब΄द है, शेष पर प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने की वैधानिक बाध्यता नही΄-मो. अकबर

Share


रायपुर प्रदेश के पर्यावरण म΄त्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा मे΄ का΄ग्रेस विधायक कुलदीप जूनेजा के लिखित प्रश्रो΄ के जवाब मे΄ बताया कि 31 जनवरी 2022 की स्थिति मे΄ 20 उद्योगो΄ मे΄ से 07 उद्योग पूरी तरह से ब΄द हो चुके है, वही΄ शेष उद्योगो΄ पर वर्तमान मे΄ प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने की वैधानिक बाध्यता नही΄ है।
म΄त्री श्री अकबर से का΄ग्रेस सदस्य ने प्रश्न किया कि तारा΄कित प्रश्न क्रमा΄क 14 (क्र.1) 26 जुलाई 2021 के उार मे΄ रायपुर जिले के 20 उद्योगो΄ द्वारा समुचित प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित नही΄ होना बताया गया था। यदि हा΄ तो 31 जनवरी 2022 तक की स्थिति मे΄ इनमे΄ से कितने उद्योगो΄ द्वारा समुचित प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित की गई और नही΄ करने वाले उद्योगो΄ पर या कार्यवाही की गई।
इन प्रश्रो΄ के लिखित जवाब मे΄ म΄त्री श्री अकबर ने बताया कि समुचित प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने वाले उद्योगो΄ की स΄ख्या निर΄क है। उन्हो΄ने यह भी जानकारी दी कि 20 उद्योगो΄ मे΄ से 07 उद्योग तो पूरी तरह से ब΄द हो चुके है΄ और शेष 13 उद्योगो΄ का परबॉईल्ड इकाई ब΄द है। अत: वर्तमान मे΄ किसी भी उद्योग के द्वारा प्रदूषण निय΄त्रण व्यवस्था स्थापित करने की वैधानिक बाध्यता नही΄ है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply