अम्बिकापुर@5 किलो गांजा के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share

अम्बिकापुर,08 मार्च 2022(घटती-घ्रटना)। कोतवाली पुलिस ने पांच किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शहर के पुराना बस स्टैंड के आस पास बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की शहर के पुराना बस स्टैंड के पास एक युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो बोरी में गांजे का तीन पैकेट पाया गया। जिसका वजन 5 किलो बताया जा रहा है। जिसकी कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी धनेश्वर सिंह पिता स्व. बच्चु राम निवासी पिवरी थाना रामानुजनगर जिला सुरजपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्यवाही में थाना अम्बिकापुर से निरीक्षक राहुल तिवारी, उप निरी राम नरेश गुप्ता, उप निरी प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रआर अजय पाण्डेय, आर शिव कुमार राजवाडे, आर 799 शहबाज अंसारी, आर 575 रूपेश महंत आर 517 लालभुवन सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply