रामानुजगंज ०8 मार्च 20-22 (घटती घटना)। केशरवानी शिक्षा समिति रामानुजगंज के द्वारा एक दिवसीय जल जीवन मिशन कार्यशाला का आयोजन जिले के ग्राम पंचायत मानपुर, ब्लॉक शंकरगढ़ में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में सरपंच,उपसरपंच,पंच,पीएचई विभाग से लैब असिस्टेंट प्रगति गुप्ता,शुभम मिस्त्री (प्रोजेक्ट कोडिनेटर मॉनिटरिंग)शुभम अग्रवाल , सत्येंद्र खुरासिया एवं प्रीती सिन्हा एवं सभी कार्यकर्ता बृजमोहन जायसवाल,शिवभजन पैकरा,अमृता यादव,अचला उरांव द्वारा प्रशिक्षण कि जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि पीने के पानी की गुणवत्ता की जाँच कैसे की जा सकती है। पानी की गुणवत्ता की जाँच हेतु उपलब्ध किट का प्रयोग कैसे करना चाहिए इसके संबंध में बताया गया। वही प्रगति गुप्ता के द्वारा किट का प्रयोग कर पानी जाँच के समय पीएच, क्लोराइड, हार्डनेस, एल्कानिटी इत्यादि के मानक स्तर को पता लगाने और उसको कॉउंट करने के बारे में बारीकी से बताया गया।अमानक स्तर के पानी के प्रयोग से होने वाली बिमारियों जैसे – हैजा,डायरिया,टाइफाइएड आदि से अवगत कराया गया और समझाया गया कि बीमारियां सिर्फ शरीर को ही नहीं बल्कि आर्थिक परेशानी भी खड़ी करती हैं। जल ही जीवन है,मानक स्तर के पानी का प्रयोग और सतत जाँच के द्वारा ही हम स्वयं और अपने परिवार समाज को स्वस्थ्य रख सकते हैं। हमारा परिवार स्वस्थ्य होगा तो हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ होगी, इसी से मजबूत देश का निर्माण हो सकेगा। साथ ही पानी की महत्ता के बारे में बताया गया और पानी को सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक किया गया,ताकि आने वाले समय में हमे पानी की कमी का सामना न करना पड़े। कार्यशाला के दौरान ही गांव की पांच महिलाओं की समिति व्ही डब्ल्यू एस सी का गठन भी किया गया। कार्यशाला में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …