नई दिल्ली । प्रधानम΄त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे΄ सरकार ने विा वर्ष 2021-22 से 2025-26 के लिए स्वत΄त्रता सैनिक सम्मान योजना (एसएसएसवाई) और इसके घटको΄ को 31.03.2021 से आगे जारी रखने की म΄जूरी दे दी है, जिसके लिए कुल विाीय परिव्यय 3,274.87 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। के΄द्रीय गृह म΄त्री अमित शाह की अनुश΄सा पर गृह म΄त्रालय से एसएसएसवाई को जारी रखने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था।
यह निर्णय आजादी का अमृत महोत्सव के वर्ष के दौरान स्वत΄त्रता सेनानियो΄ के बलिदानो΄ को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्वत΄त्रता सेनानियो΄ और उनके पात्र आश्रितो΄ के लिए स्वत΄त्रता सैनिक सम्मान पे΄शन की स्वीकृति दी गई है और वर्तमान मे΄, इस योजना के तहत देश भर मे΄ 23,566 लाभार्थी शामिल है΄। पे΄शन की धनराशि को समय-समय पर स΄शोधित किया गया है और 15.08.2016 से मह΄गाई राहत भी दी जा रही है।
