कोरबा@समय पर नहीं खुल रहा पटवारी दफ्तरों का ताला

Share


राजा मुखर्जी
कोरबा ,07 मार्च 2022 (घटती-घटना)। राज्य सरकार ने सरकारी दफ्तरों में कामकाज के लिए समय का निर्धारण किया है। सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों को मौजूद रहकर काम करना है। ये लोग पूरे उत्साह और क्षमता के साथ काम कर सकें इसके लिए राज्य शासन ने एक नई पहल करते हुए 5 दिन का कार्य दिवस भी तय कर दिया है। अब शनिवार और रविवार 2 दिन अवकाश की सुविधा प्रति सप्ताह सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त है। इस श्रेणी में राजस्व विभाग के कर्मचारी पटवारी भी आते हैं लेकिन खासकर ग्रामीण अंचलों में कई पटवारी अब भी समय का पालन करते नजर नहीं आ रहे। इनके मुख्यालयों में ताला लटकने के कारण फरियादियों में भटकाव भी देखा जा रहा है। जब हमने कुछ गांवों में जाकर हकीकत जाननी चाहिए तो तस्वीरें सामने आईं। कोरबा अनुविभाग के करतला ब्लॉक के पटवारी हल्का नंबर 5 के दरवाजे पर सुबह 10:55 बजे भी ताला लटका मिला। पटवारी नहीं पहुंचे थे। हल्का नंबर 6 बरपाली मुख्यालय के पटवारी सूरज कुमार से फोन पर 10:50 बजे चर्चा हुई तो बताया कि कोरबा कार्यालय आए हुए थे और वापसी हो रही है। जिस वक्त फोन किया, उस समय उन्होंने उरगा में होना बताया। हल्का नंबर 7 साल्हेभाठा में सुबह 10:50 बजे भी मुख्यालय का ताला नहीं खुला था। हल्का नंबर 8 पकरिया में सुबह 10:45 बजे ताला लगा रहा और संपर्क करने पर पटवारी का फोन नहीं उठा। हल्का नंबर 9 पुरैना में पटवारी रवि शुक्ला यहां नहीं थे। उन्होंने संपर्क करने पर बताया कि एनएच में ड्यूटी लगी है जो भी काम हो कोटवार के पास कागज छोड़ दो, आकर देख लूंगा लेकिन लेकिन यहां भी मुख्यालय में ताला लगा रहा और ग्रामीण बाहर ताला खुलने का इंतजार करते दिखे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!