सूरत@महिला और बेटी का हुआ था रेप और मर्डर,आरोपी को सजा-ए-मौत

Share


कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
सूरत, 07 मार्च 2022।
गुजरात की सूरत कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने पा΄डेसरा शहर मे΄ मा΄-बेटी का रेप कर हत्या करने के मामले मे΄ आरोपी हर्ष गुर्जर को दोषी करार दिया है. उसे कोर्ट ने फा΄सी की सजा सुनाई है. जबकि एक अन्य आरोपी हरिओम को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा दी. बता दे΄ मा΄-बेटी की रेप-हत्या की ये वारदात साल 2018 मे΄ घटित हुई थी.
अप्रैल 2018 मे΄ मासूम बच्ची और उसकी मा΄ की हत्या कर झाडिय़ो΄ मे΄ लाशो΄ को फे΄क दिया था. मा΄ और बेटी को पीट-पीटकर मारा गया था. 6 अप्रैल 2018 को पा΄डेसरा पुलिस स्टेशन मे΄ मामला दर्ज किया गया था. अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च ने मामले की जा΄च की थी और दोनो΄ आरोपियो΄ को पकड़ा था.
उस समय पा΄डेसरा मे΄ करीब 4 दिन मे΄ मा΄ के शव के बाद बच्ची का शव मिला था. पुलिस ने दोनो΄ की पहचान के लिए देश के सभी राज्यो΄ मे΄ करीब 6500 पोस्टर चस्पा करवाए थे, ताकि परिवार को खोजा जा सके. हाला΄कि कोई सफलता नही΄ मिली.
पूरे मामले का पता तब चला जब 56 सेक΄ड के सीसीटीवी फुटेज से काली कार की पहचान हुई थी. उसी काली कार के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया था. जब पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया तो पुलिस भी हैरान रह गई. यानी इस पूरे मामले मे΄ 56 सेक΄ड का यह सीसीटीवी फुटेज टनिर्΄ल प्वॉइ΄ट साबित हुआ.
पकड़े गए शख्स ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के एक गा΄व से मा΄-बेटी को काम दिलाने के बहाने सूरत जिले के कामराज गा΄व लाया था. जहा΄ निर्माण स्थल पर मजदूरी का काम दिया गया. हर्ष गुर्जर ने 35 हजार मे΄ बच्ची की मा΄ को खरीदा और उसे पा΄डेसरा मे΄ रहने के लिए अपने साथ लाया. दूसरी महिला के आने को लेकर हर्ष और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया.
इससे आरोपी ने महिला को फ΄साकर एयरपोर्ट रोड पर एक झाड़ी के पास महिला की हत्या कर पहले उसको फे΄क दिया. बाद मे΄ उसकी बेटी को अपने साथ अपने घर मे΄ रख लिया. इसके बाद उसने लडक़ी की भी हत्या कर दी और शव को घर से कुछ दूरी पर कार मे΄ ले जाकर फे΄क दिया.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply