कोलकाता@निकाय चुनाव मे΄ हि΄सा को लेकर भाजपा विधायको΄ का ह΄गामा

Share


विधानसभा मे΄ जमकर हुआ ड्रामा
कोलकाता, 07 मार्च 2022।
पश्चिम ब΄गाल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को भारी ड्रामा देखा गया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ को हाल ही मे΄ स΄पन्न निकाय चुनावो΄ मे΄ हि΄सा को लेकर सदन मे΄ विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायको΄ के ह΄गामे के बीच अपना उद्घाटन भाषण देने के लिए मजबूर होना पड़ा। उद्घाटन भाषण देने के लिए दोपहर दो बजे विधानसभा पहु΄चे धनखड़ ऐसा नही΄ कर सके यो΄कि भाजपा विधायक नगर निकाय चुनाव की हि΄सा के पीडि़तो΄ के पोस्टर और तस्वीरे΄ लेकर सदन मे΄ उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
निकाय चुनाव मे΄ हि΄सा पर ह΄गामा
राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर प. ब΄गाल मे΄ सियासी घमासान छिड़ गया। भाजपा विधायको΄ के भारी विरोध के कारण राज्यपाल जगदीप धनखड़ विधानसभा मे΄ ठीक से स΄बोधन नही΄ कर सके। भाजपा विधायक स्थानीय चुनाव मे΄ हुई हि΄सा को लेकर अपना विरोध जता रहे थे।
सदन मे΄ हुआ ड्रामा
ह΄गामे से परेशान धनखड़ ने सदन छोडऩे की कोशिश की लेकिन टीएमसी विधायको΄ ने उनका रास्ता रोक लिया। सदन मे΄ ये ड्रामा और ह΄गामा दोपहर दो बजे तक चलता रहा। जब साा पक्ष ने उन्हे΄ अपना भाषण सदन के पटल पर रखने को कहा तो राज्यपाल ने अपना भाषण पटल पर रखा और चले गए।
ममता ने जताया आभार
मुख्यम΄त्री ममता बनर्जी ने इसे लेकर भाजपा को निशाने पर लिया। सीएम ने कहा कि आज भाजपा यहा΄ जो भी कर रही है वह लोकत΄त्र के लिए शर्मनाक है। भाजपा राज्य मे΄ स΄वैधानिक स΄कट पैदा करना चाहती है। ममता ने कहा कि हमने राज्यपाल से एक लाइन पढक़र इसे विधानसभा के पटल पर रखने की दरख्वास्त की थी जिसे उन्हो΄ने मान लिया। इसके लिए ममता ने उनका आभार जताया और वह राज्यपाल से मिलने राजभवन भी पहु΄ची΄।
सुवे΄दु अधिकार राजभवन पहु΄चे
विधानसभा सत्र मे΄ ह΄गामे के बाद भाजपा नेता विपक्ष के नेता सुवे΄दु अधिकारी ने अन्य विधायको΄ के साथ पश्चिम ब΄गाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन की ओर मार्च किया। अधिकारी ने कहा, राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर तृणमूल का΄ग्रेस के नेताओ΄ ने हमला किया। सदन के अ΄दर जो हुआ उसे सभी ने देखा। हम राज्यपाल से मिले΄गे। टीएमसी विधायको΄ के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। जरूरत पड़ी तो के΄द्र सरकार से चर्चा करे΄गे।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply