खडग़वां@मोबाइल लूट कर फरार हुए दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Share

खडग़वां,07 मार्च 2022(घटती-घटना)। खड़गवां थाना अंतर्गत बचरापोंड़ी के भरदा गांव में नाबालिग बालक से मोबाइल लूट कर फरार हुए 3 आरोपियों में से 2 आरोपियों को पुलिस ने सूरजपुर जिले के नारायणपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है वहीं मामले का तीसरा आरोपी अब तक फरार है। आरोपियों के पास से लूटी हुई मोबाइल और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी.सिंह ने बताया की 17 फरवरी 2022 को खड़गवां थाना अंतर्गत भरदा गांव मे एक 12 वर्षीय बालक रोड किनारे मोबाईल चला रहा था। उसी दौरान एक मोटर सायकल मे तीन अज्ञात बदमाश नाबालिग बालक को धमकी देकर मोबाईल मांगे। बालक के मना करने पर उसके साथ मारपीट की और उसके हाथ मे रखे ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमत लगभग 15000 रुपये को लूट कर भाग गये। मामले की रिपोर्ट पुलिस सहायता केन्द्र बचरापोड़ी मे बालक की माँ द्वारा दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तीन अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध थाना खडग़वां मे धारा 394,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अति.पु. अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के निर्देशन मे टीम गठित की गई और आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने के लिये निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय सिंह खडग़वां, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा तथा जिला सूरजपुर के थाना रामानुजनगर के प्रभारी उप निरीक्षक बीकेस तिवारी की टीम और कोरिया जिले के सायबर सेल से आरक्षक प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा के सहयोग से लूट के संदेहियो को 5 मार्च 2022 को सूरजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपी मो. शाबिर उर्फ शबीद पिता मो. इब्राहीम जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर, गुलाम ताहा उर्फ मोटू पिता दीन मोहम्मद उम्र 19 वर्ष जाति मुसलमान दोनो निवासी नारायणपुर थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर छ.ग. को जिला सूरजपुर थाना रामानुजनगर पुलिस के सहयोग से ग्राम बरबसपुर से गिरफ्तार कर लूट का मोबाईल कीमत लगभग 15000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल कीमत लगभग 60000 रूपये को बरामद कर लिया गया है। लूट प्रकरण का एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है जिसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा, प्र.आर. सुखलाल खलखो, आरक्षक मनोज सुनहरे, अनुप तिग्गा, जितेन्द्र मिश्रा, मो. आजाद, संदीप साय, रवि शर्मा, राजेश कुमार धंनजय निषाद, अनिल यादव, विनोद सिंह एवं रामानुजनगर थाना से उपनिरीक्षक सुनिता भारद्धाज, सउनि विशुन देव पैकरा, आर. दीपक यादव, मनीष साहू का सराहनीय योगदान रहा


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply