मनेंद्रगढ़@यूथ फिजिकल क्लब दे रहा है बच्चों को प्रशिक्षण,निखर रही है प्रतिभा

Share

मनेंद्रगढ़ 07 मार्च 2022 (घटती घटना)। नगर परिषद बनगवां में समाजसेवियों द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है। यूथ फिजिकल एकेडमी द्वारा 6 मार्च रविवार को बच्चों के शारिरिक एवं मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को दौड़, फुटबॉल, बॉलीबॉल ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, गोला फेंक जैसे प्रतियोगिता कराये गए एकडेमी द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। एकडेमी के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद बच्चों को स्वल्पाहार की व्यवस्था कराई जाती है जिसमें यूथ फिजिकल एकडेमी के समस्त पदाधिकारी व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रह कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसडीओपी कार्यालय से सरवन तिवारी उपस्थित रहे खेल प्रशिक्षक के रूप में राम बिंद(मुख्य प्रशिक्षक) एवं अयाज खान, महमूद अली, हेमराज यादव, सुजीत विश्वकर्मा, बादल प्रजापति प्रशिक्षक के रूप में बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं। इस दौरान यूथ फिजिकल एकडेमी के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, सचिव मुकेश राजभर, कोषाध्यक्ष घनश्याम यादव , विकास श्रीवास्तव लीगल अधिकारी, सौरभ सिंह स्वास्थ्य अधिकारी, यशवंत सिंह निरीक्षक, महमूद अली स्टोर कीपर, अय्याज खान सूचना एवं प्रचारक एवं सदस्यों में हरिशंकर दुबे ,आलोक सिंह, मयूर सक्सेना,हेमराज यादव,सुजीत विश्वकर्मा,ताराचंद पाल,भागीरथी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply