खडग़वां,07 मार्च 2022(घटती-घटना)। यूक्रेन में फ़सें चिरमिरी के छात्रों की वापसी के बाद उनसे मिलने पहुचे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल।
रूस यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के कारण यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के वापसी के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा कर तहत चिरमिरी के आयुष तहसीलदार पिता श्री दीपंकर घोष, सुश्री अमनदीप कौर पिता श्री बलविंदर सिंह, सुश्री पूजा घोषाल पिता स्व. आलोक घोषाल, प्रांजल तिवारी पिता श्री वीरेंद्र तिवारी गत दिनों अपने निजी निवास पर पहुचे। जिसके उपरांत भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने छात्रों व उनके परिजनों से उनके घरों में जाकर मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान अभिभावकों ने उन्हें बताया कि वे काफी चिंतित थे कि इस युद्ध के बीच उनके बच्चे कैसे स्वदेश लौटेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन गंगा के तहत सभी छात्रों को निकालने और उन्हें स्वदेश पहुचाने का काम किया जा रहा है वह बहुत ही बड़ा कार्य है। हम सभी इसके लिए प्रधानमंत्री जी व भारत सरकार के बहुत बहुत आभारी है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री डंबरू बेहरा, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गोमती द्विवेदी व अन्य उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …