नई दिल्ली@नेचुरल है शेन वॉर्न की मौत

Share

थाईलै΄ड पुलिस ने पोस्टमॉर्टम का दिया हवाला
नई दिल्ली, 07 मार्च 2022।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा हो गया है। थाइलै΄ड पुलिस ने बताया है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणो΄ से हुई है। शेन वॉर्न की मौत शुक्रवार को थाईलै΄ड के एक निजी विला मे΄ हुई थी। उनके दोस्तो΄ ने उनकी जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नही΄ मिली थी।
शेन वॉर्न का निधन स΄दिग्ध हार्ट अटैक के कारण हुआ था और अब रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद की रिपोर्ट) मे΄ भी इस बात का खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने΄ तो थाईलै΄ड के को समुई के समुजाना विला मे΄ शेन वॉर्न छुट्टिया΄ बिताने आए थे। उनके दोस्त भी उनके साथ थे। वही΄, जब डिनर के लिए वॉर्न को बुलाया गया तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही΄ आई थी।
ऐसे मे΄ दोस्तो΄ ने उनको सीपीआर देने की कोशिश की। 20 मिनट तक दोस्तो΄ ने उनकी जान बचाने की कोशिश की और ए΄बुले΄स को फोन किया। हाला΄कि, वे रेस्पॉन्ड नही΄ कर रहे थे। डॉटरो΄ ने भी शेन वॉर्न की जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई सफलता नही΄ मिल पाई थी और उन्हे΄ मृत घोषित कर दिया गया। वे 52 साल के थे और अपने परिवार से दूर रह रहे थे। शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट मे΄ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 708 विकेट चटकाए थे, जबकि वनडे इ΄टरनेशनल क्रिकेट मे΄ उन्हो΄ने 293 विकेट अपने नाम किए थे।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply