अम्बिकापुर 07 मार्च 2022 (घटती-घटना)। निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है। निजी स्कूलों द्वारा कोर्ट व जिला प्रशासन के आदेशों को भी नहीं मान रहा है और नियम विरूद्ध अनावश्यक दबाव बनाकर अभिभावकों से फीस वसूली की जा रही है। सोमवार को निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया है। दरअसल अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के मद्देनजर हाई कोर्ट ने सभी निजी स्कूलों के लिए दिशा निर्देश जारी किया था। ताकि अभिभावकों के जेब पर पडऩे वाला अतिरिक्त बोझ कम हो सके। लेकिन निजी स्कूल के संचनल हाई कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अभिभावकों से अतिरिक्त फीस वसूल है। यही नहीं फीस जमा नहीं करने पर निजी स्कूल प्रबंधन छात्रों का रिजल्ट देने से मना कर देते हैं साथ ही फीस जमा करने के अभिभावकों को बाध्य करते हैं। इसके विरोध में अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर निजी स्कूलों पर लगाम लगाने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में कलक्ट्रेट कार्यालय घेराव करने की चेतावनी अभिभावक संघ ने दी है।
अभिभावकों को न किया जाए प्रताडि़त
अभिभावक संघ के अध्यक्ष निलेश सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में माध्यम से अवगत कराया है कि सात दिवस में वसूली गई अतिरिक्त शुल्क वापस करने, अभिभावकों के प्रताडऩा किए बगैर परीक्षा परिणाम स्कूल द्वारा जारी किया जाए। ये दो महत्वपूर्ण मांगें पूरी न होने पर कलक्टोरेट का घेराव करने पर बाध्य होंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …