अम्बिकापुर 07 मार्च 2022 (घटती-घटना)। इंडियन मेडिकल असोसिएशन ब्रांच अम्बिकापुर व पैथकाइन्ड लैब के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटल में संक्रमण रोकथाम को प्रभावी रणनीति के लिए संगोष्ठी का आयोजन 5 मार्च को डॉ. एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में होटल विरेन्द्र प्रभा में किया गया। संगोष्ठी में विश्व स्वास्थ्य संगठन की लैब से संबंधित माइक्रोबायोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. अशोक रतन ने व्याख्यान दिया। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को हॉस्पिटल के कारण संक्रमण नहीं हो इस बात को सुनिश्चित किया जाना चिकित्सक की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहियेञ क्षय रोग के कीटाणु पिशाब की नली का संक्रमण, घाव का लम्बे समय तक ठीक न होना व न्युमोनिया जैसी बिमारी का कारण हॉस्पिटल की संक्रमण रोकथाम पॉलिसी के अभाव से हो सकता है। किसी भी बीमार व्यक्ति के एक छीक से 1 लाख कीटाणु वातावरण में फैल कर संक्रमण फैला सकते हैं। प्रत्येक हॉस्पिटल में संक्रमण की रोकथाम के लिये अलग से पॉलिसी रहनी चाहिये, जिसमे मरीज शत प्रतिशत हॉस्पिटल के संक्रमण से मुक्त हो इसे सुनिश्चित करने के लिये अलग से नर्सिंग स्टॉफ की नियुक्ति किया जाना चाहिए। जिसका अनुभव कम से कम 5 साल का हॉस्पिटल में काम करने का अनुभव हो। हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को छूने से पहले हाथ अच्छे से विसंक्रमित करना चाहिये, हॉस्पिटल में मरीज के परीजनों द्वारा फुल का गुलदस्ता देने का रिवाज रहता है, ये मरीज को संक्रमण फैला सकता है, इसकी सख्त मनाही होनी चाहिये। हॉस्पिटल के कर्मचारियों में साबुन से बार-बार हाथ धोने की आदत होने से मरीजों में संक्रमण की दर काफी हद तक कम किया जा सकता है।
आईएमए की राज्य
स्तरीय सम्मेलन में
शामिल होने की अपील
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अजु गोयल ने रायगढ़ में 12-13 मार्च को आयोजित आईएमए की राज्य स्तरीय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकों को शामिल होने की बात कही। मंच का संचालन सचिव डॉ. योगेन्द्र गहरवार व आभार प्रदर्शन डॉ. अक्षय गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता जोनल चेयरपर्सन सरगुजा संभाग, डॉ. एसएस. सिंह, डॉ. अंजु गोयल डॉ. आशा मंसल अरविन्द, डॉ. योगेन्द्र अग्रवाल, डॉ. जेके भुटानी, डॉ. अपेक्षा सिंह, डॉ. जेके रेलवानी, डॉ. निखिल, डॉ. मयंक, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. एलपी सोनी, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. बीआर सिंह, डॉ. रोशन लाल वर्मा, डॉ. विकास पाण्डे, डॉ. विशाल कुलकर्णी, डॉ. शारदा भगत, व शहर के अन्य गणमान्य चिकित्सक सम्मिलित हुवे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …