अम्बिकापुर 07 मार्च 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट की मुख्य परीक्षा अंतर्गत सोमवार को नवीन पाठ्यक्रम गणित विषय की परीक्षा हुई। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहपटरा, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर एवं विद्याज्योति संस्थान जूनाडीह का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरगंवा, परसा, सेंट जेवियर्स, उर्सुलाइन, यूनिक कांवेट, सनराइज एवं विक्टोरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से होना पाया गया।
