अम्बिकापुर 07 मार्च 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुजरी चौक के समीप रविवार की देर शाम यात्री बस और पुलिस जवानों की वाहन में भिडंत हो गई। हादसे में 5 पुलिस के जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनाकरी के अनुसार बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर स्थित गुजरी चौक के पास यात्री बस और पुलिस जवानों से भरी वाहन में भिड़ंत हो गई थी। जहां जवानों से भरी वाहन पलट गई बताया जा रहा है कि वाहन में 5 पुलिस के जवान सवार थे। यह हादसा यात्री बस के चालक की लापरवाही से हुआ ओवरटेक करने के दौरान यात्री बस के चालक ने पुलिस जवानों से भरी वाहन को टक्कर मार दी। जिस वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहंंची और घायल पुलिसकर्मी रोशन उइके, राजू राम, अग्र प्रसाद राजवाड़े, अमित कुजूर, विनोद चौहान को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। सभी जवान बलरामपुर पुलिस लाइन से रायपुर ड्यूटी करने जा रहे थे।
