कोरबा@कमला नेहरू महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में कलेक्टर रानू साहू ने साझा किए जीवन के अनुभव

Share

कोरबा, 06 मार्च 2022(घटती-घटना)। मेरे लिए मेरा गांव और परिवार सब कुछ था. मैं पीएमटी के लिए रायपुर जाना चाहती थी, पर बड़े मुझे गांव से बाहर नहीं जाने देना चाहते थे. झगड़ा किया, किसी तरह उन्हें मनाया, कि मुझ पर भरोसा रखें, मैं जरूर कुछ कर के दिखाउंगी. पीएमटी में सफल नहीं हुई, फिर बीएससी किया. पीएससी के बारे में पता चला तो प्रयास किया, सफल हुई और 21 साल की उम्र में मैंने डीएसपी की वर्दी हासिल की. मैं रुकी नहीं, यूपीएससी प्रयास किया और सफल हुई. मेरे गुरुजनों का प्रोत्साहन और बड़ों का आशीष ही था, जो छह मार्च का दिन था और मैं कोरबा में ही पदस्थ थी, मेंस का रिजल्ट आया और मैं पास हो गई. फिर इंटरव्यू हुआ और छह मई को फाइनल रिजल्ट आया, जिसमें मैं आईएएस के पद पर चुनी गई. यह बातें कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कोरबा श्रीमती रानू साहू ने बतौर मुख्य अतिथि मौजूदगी दर्ज कराते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में कहीं. सर्वप्रथम उन्होंने महाविद्यालय के गुरुजनों व कोरबा की धरती को नमन किया और करियर के इस मुकाम तक पहुंचने जीवन में किए गए अपने संघर्ष के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर 2007 में जीवन का पहला कदम, मेरी पहली नौकरी कोरबा से ही शुरू हुई. यहीं रहते हुए मुझे आईएएस का पद प्राप्त हुआ. ईश्वरतुल्य गुरुजनों का ही आशीर्वाद है, जो अपने ही छत्तीसगढ़ राज्य में इस पद की जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला. उन्होंने बताया कि अपनी 12वीं तक की शिक्षा गरियाबंद जिले के छोटे से गांव पांडुका से हासिल की ढ्ढ वहां के शिक्षकों का प्रोत्साहन मुझे यहां तक ले आया. जीवन के हर मोड़ पर अनेक मुश्किलें आएंगी, पर अपना आत्मविश्वास कायम रखना सफलता के लिए जरूरी है, खुद पर दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें और उसे पाने के लीए पूरी निष्ठा से समर्पित होकर प्रयास करते रहें. उन्होंने स्वामी विवेकानंद की कही बातें दोहराते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि अपने आप को कमतर आंकना ही सबसे बड़ा पाप है ढ्ढ जब तक आपको खुद पर विश्वास नहीं रहेगा, आप दुनिया में कैसे साबित कर पाएंगे कि आप में भी कुछ कर गुजरने का जज्बा है ढ्ढ आपकी यह उम्र बहुत कुछ कर गुजरने की है, जो एक ही बार मिलती है ,इसलिए जीवन की कठिनाइयों से घबराकर रुको मत, मंजिलों तक पहुंचने तक कदम-दर-कदम बढ़ते रहो. कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी से हुआ. इस बीच कलेक्टर श्रीमती साहू ने छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और भव्य रूसा भवन और जिले की सबसे बड़ी कंप्यूटर प्रयोगशाला का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम में उपस्थित मंचस्थ अतिथियों में कॉलेज की वरिष्ठ प्राध्यापक एवं हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीमती अर्चना सिंह, छात्र संघ प्रभारी एवं कंप्यूटर साइंस के एचओडी अनिल राठौर उपस्थित रहे.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply