अम्बिकापुर 06 मार्च2022 (घटती घटना)। अपने आप को पुलिस बता कर एक युवक ने रनपुरकला के पास दो भाइयों को डरा धमका कर मोबाइल छीन कर फरार हो गया और कहा कि आगर गांधीनगर थाने में मिलो। पीडि़त जब गांधीनगर थाना पहुंचे तो मोबाइल छीन कर भागने वाला युवक नहीं मिला। वह इसकी शिकायत कोतवाली में की है।
जानकारी के अनुसार सुनील कुमार शंकरगढ़ का रहने वाला है। वह रविवार को अपने बड़े भाई के साथ निजी काम से अंबिकापुर आया था। यहां से दोनों वापस घर लौट रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रनपुरकला हनुमान मंदिर के पास एक बाइक सवार युवक पहुंचा और दोनों को रोकर अपने आप को पुलिस बताते हुए कहा कि तुम लोग ट्रैफिक सिग्नल तोडक़र भागे हो। इस दौरान अज्ञात युवक ने सुनील का मोबाइल छीन लिया और कहा कि गांधीनगर थाना आकर मिलो। सुनील जब गांधीनगर थाना पहुंचा तो वहां पता चला की ऐसी कोई बात नहीं हुई है। सुनील ने इसकी शिकातय कोतवाली में की है।
Check Also
रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी
Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …