अम्बिकापुर@कांग्रेस के डिजिटल व ऑफलाइन सदस्यता अभियान में सरगुजा प्रदेश में अव्वल

Share


-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,05 मार्च 2022 (घटती-घटना)।
. कांग्रेस के डिजिटल और ऑफलाइन सदस्यता अभियान में सरगुजा जिला पूरे छत्तीसगढ़ में लगातार अव्वल बना हुआ है। सरगुजा जिले में अबतक 34000 से अधिक लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई है। ऑफलाइन सदस्यता अभियान 28 फरवरी 2022 को समाप्त हो चुका है, किंतु ऑनलाइन सदस्यता अभियान 31 मार्च.2022 तक जारी रहेगा। अभियान को और तेज करने के लिये दिनांक 4 मार्च 2022 को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के कार्यालय राजीव भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई । इस बैठक निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान में अग्रणी रहने वाले जिला स्तर के 10 कार्यकर्ता और प्रत्येक विकासखंड स्तर के 10-10 कार्यकर्ताओं को अभियान की समाप्ति के उपरांत सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान डिजिटल सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5-5 इनरोलर और चीफ इनरोलर को बतौर प्रोत्साहन सम्मानित किया गया। ऑफलाइन सदस्यता के बारे में भी समीक्षा की गई । ऑनलाइन सदस्यता के लिये नये सिरे से कार्ययोजना तैयार की गई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा कि संगठन प्रभारी फुलकेरिया भगत, खादय आयोग के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री गुरुप्रीत सिंह बाबरा , प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, मधु दीक्षित, सतेंद्र तिवारी, अम्बिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, दुर्गेश गुप्ता, शमदन जायसवाल, अमित सिंहदेव, शैलेश सिंह, संध्या रवानी, सयैद अख्तर हुसैन, विजय सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, मीडिया प्रवक्ता अनूप मेहता , गुरुप्रीत सिद्धू, रजनीश सिंह, निक्की खान, पंकज शुक्ला, पार्षद रूही गज़ाला, दीलीपधर, बृजकिशोर द्विवेदी (बुचुन दा) , अविनाश कुमार, काजू खान, प्रभात रंजन, विकास केशरी, चंद्र प्रकाश सिंह, रोशन कन्नौजिया, अमित रिंकू, सौरभ पाण्डेय, प्रिंस विश्वकर्मा, आदित्य केशरी, राहुल नॉक्स, के साथ साथ कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सदस्यता अभियान के अव्वल हुए पुरस्कृत
बैठक के दौरान सदस्यता अभियान में सक्रिय 5-5 इनरोलर और चीफ इनरोलर को सम्मानित किया गया। बतौर इनरोलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह 3581 सदस्य, दानिश रफीक 2811 सदस्य, जयंत राजवाड़े 1149 सदस्य, दिलीप धर 1081 सदस्य, बाबू सोनी 814 सदस्य अव्वल रहे। चीफ इनरोलर के रूप में जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सर्वाधिक 6069 सदस्य बनाये हैं। उनके उपरांत शैलेन्द्र प्रताप सिंह 4531, मो निक्की 3124 सदस्य, 2400 सदस्य और विजय सिंह 1388 सदस्य सहित प्रथम 5 चीफ इनरोलर बने। सभी अव्वल सदस्यों को आज की बैठक में सम्मानित किया गया।


Share

Check Also

अनूपपुर@आज अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार

Share अनूपपुर,26 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन वन पर्यावरण विभाग के मंत्री …

Leave a Reply