-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,05 मार्च 2022 (घटती-घटना)।.. राष्ट्रीय अंपत्य नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तरर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में विश्व ग्लॉकोमा सप्ताह 6 से 12 मार्च तक मनाया जाएगा। 4 मार्च को डॉ. रजत टोप्पो नोडल अधिकारी (अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम) जिला सरगुजा द्वारा नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक एवं परिचर्चा में अपने-अपने विकासखण्ड में ग्लॉकोमा स्क्रीनिंग कर नेत्र सहायकों अधिकारियों को समुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का नेत्र परिक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का विशेष रूप से प्युपलरी रियेक्शन देखा जाना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति का आंख का दबाव (इन्द्रा आकुलर प्रेसर) जांच किया जाना है। जिससे संभावित ग्लॉकोमा मरीजों की पहचान की जा सके। संभावित ग्लॉकोमा मरीजों को राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, अम्बिकापुर को भेजा जाना है, जिससे विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक द्वारा ग्लॉकोमा की पहचान के लिये आंख के पर्दे एवं अन्य उपकरण से जांच कर उचित सलाह एवं उपचार किये जाएंगे। ग्लॉकोमा एैसी बिमारी है जिसमें शुरू के दिनों में किसी भी तरह की मरीजों को तकलीफ नहीं होती अपितु उनकी रोशनी धीरे-धीरे कम हो जाती है। एक समय रोशनी पूर्णता खत्म हो जाती है इस लिये प्रत्येक नेत्र चिकित्सक एवं नेत्र सहायक अधिकारी को प्ररिचर्चा के दौरान डॉ रजत टोप्पो, नोडल अधिकारी ने बताया कि हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि इस बिमारी की शुरूआत में पहचान कर उचित सलाह एवं उपचार कर ग्लॉकोमा के मरीजों की रोशनी को बचाया जा सकता है। ग्लॉकोमा स्क्रीनिंग कैंप में मरीजों का नेत्र परिक्षण कर चश्में की जांच करने की सलाह दी गई। जांच में प्राप्त दृष्टिदोष से पिडितों को नि:शुल्क चश्मा प्रदाय किये जायेंगे। प्रचार प्रसार हेतु स्कूलों में छात्रों के बीच निबंध और भाषण प्रतियोगिता कराने के निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिया गया एवं पंचायत में चौपाल लगा कर ग्लॉकोमा से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। बैठक, परिचर्चा में जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारी उपस्थित रहें।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …