अम्बिकापुर@महंगाई भत्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी

Share


महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा ने की बैठक
-नगर संवाददाता-
अम्बिकापुर,05 मार्च 2022 (घटती-घटना)।
.महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ जिला शाखा के संयोजक अखिलेश सोनी ने बताया है कि 7 मार्च को जिले के तमाम संगठनों के पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्थानीय घड़ी चौक अंबिकापुर में एकत्रित होकर महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांग की जाएगी। केंद्र सरकार एवं लगभग सभी राज्य सरकारें अपने अधीनस्थ कार्य कर्मचारियों-अधिकारियों तथा पेंशनरों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है। साथ ही सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता भी प्रदाय किया जा रहा है किंतु छत्तीसगढ़ में प्रदेश के लगभग 4 लाख कर्मचारी-अधिकारी तथा पेंशनर आज भी मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को 14 प्रतिशत कम महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इससे प्रत्येक कर्मचारी को औसतन 5000 से 6000 प्रति माह का नुकसान हो रहा है। इसी प्रकार गृह भाड़ा भत्ता भी छठवें वेतनमान के अनुसार दिया जा रहा है वह भी एक निश्चित राशि ही प्राप्त हो रही है। इससे प्रदेश के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेंशनर्स में अत्यधिक रोष व्याप्त हो रहा है। सोनी ने अवगत कराया है कि 7 मार्च को सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा 14 प्रतिशत लंबित मंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता देने हेतु मांग पत्र कलक्टर को सौंपा जाएगा। इस संबंध में आयोजित बैठक में कमल नयन त्रिपाठी अध्यक्ष अनुदान प्राप्त शाला संगठन, संतोष कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, मनोज वर्मा, इशरत खान, महेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मोहम्मद सऊद अंसारी, सुरेश कुमार सेन, आलोक कुशवाहा, मनोज कुमार मांझी, अमित सोनी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@क्या पिछली सरकार में जो थी भ्रष्टाचार की बानगी… इस सरकार ने भ्रष्टाचारियों को बताया पाक साफ?

Share पिछले सरकार ने भ्रष्टाचार मामले को पाया था सही और की थी कार्यवाही…सरकार बदलते …

Leave a Reply